IND v AUS : आखिरी 2 टेस्ट मैचों से बाहर हुए उमेश यादव, नटराजन को मिली टीम में जगह

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 02:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हो गए थे जिस कारण अब वह बार्डर गावस्कर ट्राॅफी से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दी है। 

बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उमेश यादव को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आया था। तेज गेंदबाज बाकी दो टेस्ट मैचों से पूरी तरह से उबर नहीं पाएगा और उसे श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह टी नटराजन को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। हालांकि उनके टेस्ट में डेब्यू को लेकर अभी संशय बरकरार है। 

इससे पहले सिलेक्टरों ने मोहम्मद शमी के चोटिल होने पर शार्दुल ठाकुर को टेस्ट टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना था। दोनों खिलाड़ी (शमी और उमेश) रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु जाएंगे। वहीं रोहित शर्मा क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं और हाल ही में प्रैक्टिस करते देखे गए थे। 

PunjabKesari

भारतीय टेस्ट टीम : 

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह , नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News