दीपक चहार ने 7 रन देकर झटके 6 विकेट, बने हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 11:00 PM (IST)

नई दिल्ली : नागपुर के मैदान पर भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चहार की आंधी में बांगलादेशी प्लेयर उड़ते नजर आए। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए बांगलादेश को 175 रन का लक्ष्य दिया था। बांगलादेश की शुरुआत अच्छी थी। लेकिन दीपक ने बारी-बारी विकेट निकालकर भारतीय टीम का पलड़ा भारी कर दिया। दीपक की बॉलिंग की सबसे खास बात यह भी रही कि उन्होंने 20वें ओवर में हैट्रिक भी पूरी की। वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज हैं।

हैट्रिक के साथ भारतीय गेंदबाज


टेस्ट : हरभजन सिंह, इरफान पठान
वनडे : चेतन शर्मा, कपिल देव, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी
टी 20 आई : दीपक चाहर

टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े


6/7 दीपक चहार बनाम बांगलादेश, नागपुर 2019
6/8 अजंता मेंडिस बनाम जिमबाब्वे, हंबनटोटा 2012
6/16 अजंता मेंडिस बनाम ऑस्ट्रेलिया, पल्लेकेले 2011
6/25 यजुवेंद्र चहल बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु 2017

Jasmeet