IND v BAN : बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम करने उतरेंगे चहल, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 04:44 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल के पास खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है। अगर आज के इस मैच में चहल एक विकेट चटका देते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।  

चहल ने अब तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लेते हुए 49 विकेट गिराए हैं और अगर आज के मैच में वह एक और विकेट हासिल कर लेते हैं तो 34 मैचों में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय और विश्व के पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे। इससे पहले बुमराह ने 41 और रविचंद्रन अश्विन ने 42 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। 

PunjabKesari

जहां तक ओवर आल सबसे तेज 50 विकेट झटकने के रिकॉर्ड की बात आती है तो पहले नम्बर पर श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम आता है जिन्होंने 26 मैचों में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया था। वहीं टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है जिन्होंने 79 मैचों में कुल 106 विकेट चटकाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News