केएल राहुल लौटे फॉर्म में, अर्धशतक जड़ा, एक खास रिकॉर्ड रखा बरकरार

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 09:18 PM (IST)

नई दिल्ली : नागपुर के मैदान पर केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार फिफ्टी लगाकर भारतीय टीम को कमजोर शुरुआत से उभार लिया। केएल राहुल मैदान पर जब उतरे थे तो टीम इंडिया का स्कोर केवल तीन रन था। ऐसे समय में केएल राहुल ने एक छोर संभालते हुए सात चौकों की मदद से बहुमूल्य 52 रन बनाए। इस फिफ्टी के साथ उन्होंने फॉर्म में वापसी के सबूत भी दे दिए। राहुल बांगलादेश के खिलाफ खेले गए पहले दो मुकाबलों में 15 और 8 ही रन बना पाए थे। केएल राहुल भारत टी-20 में अभी भी चौथी सर्वश्रेष्ठ औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

केएल राहुल की आखिरी 10 टी-20 इंटरनेशनल पारियां

kl rahul photos, kl rahul images, केएल राहुल
52 बनाम बांगलादेश
08 बनाम बांगलादेश
15 बनाम बांगलादेश
20 बनाम वेस्टइंडीज
47 बनाम ऑस्ट्रेलिया
50 बनाम ऑस्ट्रेलिया
14 बनाम ऑस्ट्रेलिया
13 बनाम ऑस्ट्रेलिया
17 बनाम वेस्टइंडीज
16 बनाम वेस्टइंडीज

केएल राहुल औसत के मामले में चौथे स्थान पर

50.17 बाबर आजम, पाकिस्तान
50.00 विराट कोहली, भारत
44.41 टेन डोसचेट, न्यूजीलैंड
42.34 केएल राहुल, भारतख्
39.13 मनीष पांडे, भारतख्

केएल राहुल भारत में टी-20 इंटरनेशनल के दौरान

kl rahul photos, kl rahul images, केएल राहुल
- 31 मैच
- 6 फिफ्टी
- 2 शतक
- 40+ औसत
- 145+ स्ट्राइक रेट

नोट : ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब टी-20 इंटरनेशनल ओपनर्स और कोहली को छोड़कर मध्यक्रम के किन्ही दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News