IND v ENG : बर्मिंघम में खूब पिटे भारतीय बॉलर, चहल ने तोड़ा 16 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 08:53 PM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड के खिलाफ विश्व कप के तहत बर्मिंघम में हुए वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई। सिर्फ जसप्रीत बुमराह को छोड़कर टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों ने छह से ज्यादा की इकोनमी से रन दिए। इस बीच भारतीय स्पिनर विश्व कप में भारत की ओर से सबसे खराब गेंदबाजी करने वाले बॉलर भी बन गए। चहल ने 10 ओवरों में 88 रन लुटाए। चहल की गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्के भी लगे। चहल से पहले जवागल श्रीनाथ के खिलाफ विश्व कप की सबसे खराब गेंदबाजी के आंकड़े थे। श्रीनाथ ने 2003 वल्र्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 87 रन दिए थे। इस लिस्ट में अब तीसरे स्थान पर करसन घावरी आ गए हैं जिन्होंने 1975 में इंगलैंड के खिलाफ लॉडर््स के मैदान पर 83 रन दिए थे।

मैच दौरान टीम इंडिया के बॉलरों का प्रदर्शन
मोहम्मद शमी 10 ओवर, 69 रन, 5 विकेट
जसप्रीत बुमराह 10 ओवर, 41 रन, 1 विकेट
युजवेंद्र चहल 10 ओवर, 88 रन, 1 विकेट
हार्दिक पंड्या 10 ओवर, 60 रन, 0 विकेट
कुलदीप यादव 10 ओवर, 72 रन, 0 विकेट

टीम इंडिया की ओर से केवल बुमराह ही प्रभावित कर पाए। उन्होंने अपनी 10 ओवरों में सिर्फ तीन ही चौके आए। इसके अलावा उन्होंने 30 डॉट बॉल भी फेंकीं। यहां तक कि डैथ ओवरों में भी उन्होंने सिर्फ एक ही चौका दिया।

Jasmeet