IND v NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 04:34 PM (IST)

कानपुर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। भारत ने श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी की मदद से पहली इनिंग में 345 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम के 95 रन की पारी की मदद से 296 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी 234 रन पर घोषित कर करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 284 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए और मैच ड्रॉ रहा। 

पांचवां दिन 

  • काइल जैमीसन 5 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए टिम साउदी भी जडेजा की गेंद को समझने में विफल रहे और 4 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
  • टॉम ब्लंडेल अश्विन की एक गेंद को रोकने में नाकाम रहे और बोल्ड हो गए। उन्होंने गेंद को रोका लेकिन गेंद बल्ले से लगकर विकेट्स पर जा लगी। ब्लंडेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 
  • केन विलियमसन के रूप में टीम को बड़ा झटका उस समय लगा जब रविंद्र जडेजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। विलियमसन ने 112 गेंदों पर 3 चौके लगाकर 24 रन बनाए। 
  • लंच के तुरंत बाद ही अक्षर पटेल ने हैनरी निकल्स को एक रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारतीय टीम को 5वीं सफलता दिलाई। 
  • रॉस टेलर 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब रविंद्र जडेजा ने उन्हें अपने जाल में फंसाते हुए एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। 
  • अर्धशतक बनाने के बाद टॉम लैथम को अश्विन ने बोल्ड कर भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लैथम ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए।
  • विलियम सोमरविल 110 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाकर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। इस दौरान उमेश यादव गेंदबाजी पर थे। 

चौथा दिन 

 न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर चार रन बनाए। 

  • न्यूजीलैंड द्वारा लक्ष्या का पीछा करते हुए पारी की शुरूआत खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ही अपना विकेट गंवा लिया। विल यंग अश्विन की गेंद पर 2 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। 
  • भारत ने अपनी दूसरी पारी 234 रन पर घोषित कर दी और पहली पारी के बढ़त के अनुसार भारत ने न्यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्य दिया है।
  • विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अक्षर पटेल के साथ साझेदारी निभाई। साहा ने 61 रन बनाए तो वहीं अक्षर ने 28 रन की पारी खेली। 
  • श्रेयस अय्यर 65 रन बनाकर साउथी की गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हो गए। 
  • अश्विन 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाकर जेमीसन की गेंद पर बोल्ड हुए। 
  • भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपना खाता खोलने में नाकाम रहे और दूसरी ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इस दौरान गेंदबाजी पर साउथी थे। 
  • ओपनर मयंक अग्रवाल 53 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर लाथम के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। 
  • कप्तान अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फेल साबित हुए। वह 15 गेंदों पर मात्र 4 रन ही बना सके और एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। 
  • चेतेश्वर पुजारा 33 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हो गए। 

तीसरा दिन

  • तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं और 63 रन की न्यूजीलैंड पर लीड ले रखी है। 
  • भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और मात्र 2 रन पर टीम को पहला झटका लगा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काईल जैमीसन ने शुभमन गिल को एक रन पर बोल्ड कर दिया।
  • अश्विन ने समरविल को 6 रन पर आउट करके न्यूजीलैंड की पहली पारी को 296 रन पर सिमेट दिया। भारत ने पहली पारी के आधार पर 49 रन की बढ़त बना ली है।
  • गेंद के साथ ही नहीं काईल जैमीसन बल्ले के साथ भी भारतीय टीम को परेशान किया। पर जैमीसन अपने पांव पूरी तरह जमाते उससे पहले ही अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया। जैमीसन 23 रन बनाकर आउट हुए।
  • अक्षर पटेल ने टॉम ब्लंडकल को 13 रन पर आउट कर अपना चौथा शिकार बनाया और न्यूजीलैंड टीम को 7वां झटका दिया। इसके बाद अक्षर ने साउदी को 5 रन पर आउट कर अपने नाम 5 विकेट किए।
  • भारतीय टीम को छठी सफलता जडेजा ने दिलाई। जडेजा ने रचिन को 13 रन पर आउट करके पवेलियन भेजा।
  • भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रहे और शतक के करीब जा रहे टॉम लैथम को अक्षर पटेल ने आउट कर अपने नाम तीसरी सफलता हासिल की। लैथम ने 282 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 95 रन बनाकर आउट हुए। 
  • बल्लेबाजी के लिए हैनरी निकोल्स को अक्षर पटेल ने क्रीज पर पांव जमाने का समय नहीं दिया 2 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारतीय टीम को चौथी सफलता दिलाई।
  • लंच के बाद बल्लेबाजी के लिए आई न्यूजीलैंड की टीम को तीसरा झटका अक्षर पटेल ने दिया। अक्षर पटेल ने दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर को 11 रन पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 
  • लंच से ठीक पहले उमेश यादव ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को 18 रन पर आउट करके भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
  • तीसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी सिर्फ 22 रन ही जोड़ पाई कि अश्विन ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। अश्विन ने विल यंग को सब्सटीयूट विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट करवाया। विल ने 214 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 89 रन की पारी खेली।

दूसरा दिन 

  • पहली पारी में भारत का आखिरी विकेट इशांत शर्मा का गिरा जो बिना खाता खोले ही एजाज पटेल की 112वें ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। 
  • अश्विन 38 रन बनाकर एजाज पटेल की 110वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड हुए। 
  • अक्षर पटेल तीन रन बनाकर टिम साउथी की 99वें ओवर की आखिरी गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। 
  • श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया। उन्होंने 171 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वह साउथी की गेंद पर विल यंग के हाथों कैच आउट हुए। 
  • साहा मात्र एक ही रन बना सके और साउथी की गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट होकर पेविलयन लौट गए। 
  • रविंद्र जडेजा अर्धशतकीय पारी खेलकर टिम साउथी के हाथो बोल्ड हुए। 

पहला दिन 

  • पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। अय्यर 75 और जडेजा 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 
  • दूसरे छोर पर खड़े जडेजा संयम भरी पारी खेलने में व्यस्त दिखे। जडेजा ने भी इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को संभाल लिया। खास तौर पर श्रेयस अच्छे टच में दिखे। उन्होंने टी के बाद अपनी स्ट्राइक रेट को संभाला और रन बनाने लगे और डैब्यू मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • कप्तान अजिंक्य रहाणे जेमीसन की गेंद 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने 63 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 35 रन बनाए। 
  • पुजारा ने 88 गेंदों का सामना किया और 2 चौकों की मदद से कुल 26 रन बनाकर टिम साउथी की 38वें ओवर की चौथी गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हो गए। 
  • शुभमन गिल लंच ब्रेक के बाद जेमीसन की 30वें ओवर की आखिरी गेंद को समझने में नाकाम रहे और नतीजा ये हुआ कि गेंद विकेटों पर लगी और वह बोल्ड हो गए। गिल ने 93 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था। 
  • मयंक अग्रवाल सस्ते में पवेलियन लौटे गए। वह 28 गेंदों पर मात्र 13 रन ही बना सके और जेमीसन की 8वें ओवर की पांचवीें गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हो गए। 
  • भारतीय और न्यूजीलैंड की टीमें तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के संयोजन के साथ मैदान पर उतरी हैं। श्रेयस अय्यर के लिए यह पदार्पण टेस्ट है।पहले टेस्ट में नियमित कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। ग्रीनपार्क के मैदान पर कीवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां खेले गए तीन मैचों में दो में भारत को जीत हासिल हुई है जबकि एक मैच ड्रा रहा है। 

प्लेइंग इलेवन 

भारत : आंजिक्य रहाणे (कप्तान),चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान),मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रविन्द्र जडेजा, साहा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल,उमेश यादव, इंशात शर्मा। 

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टाम लेथन (विकेटकीपर),विल यंग,रास टेलर,हेनरी निकोलस,टाम ब्लंडेल,रचिन रविन्द्र,काइल जेमिसन,टिम साउदी,एजाज पटेल और विलियम सोमरविल्ले। 

Content Writer

Sanjeev