IND v SA : तीसरे टेस्ट से पहले सेना के जवानों को झारखंड एसोसिएशन का बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 07:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और सीरीज का अंतिम मैच खेलने उतरेगी। 19 अक्तूबर से शुरु होने वाले इस टेस्ट मैच से पहले झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ा ऐलान करते हुए सेना के जवानों को 5 हजार टिकटें मुफ्त देते की बात की है। 

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मुफ्त टिकट पाने वाले सेना के जवानों में सीआईरपीएफ जवाब, आर्मी, मेन्स और एनसीसी कैडेड्स को शामिल किया गया है। सेना के जवानों सहित क्रिकेट के प्रति बच्चों में मोटिवेशन के लिए स्टेट के स्कूल के बच्चों को भी मुफ्त टिकेट्स दिए जाने की बात कही गई है। 

जहां तक इस बार टिकट्स की कीमत की बात है तो यह 250 रुपए से अधिकतम 2000 रुपए प्रति दिन के हिसाब से रखी गई है। गौर हो कि विशाखापट्टनम में खेले गए पहला टेस्ट मैच भारत ने 203 रन जबकि पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इनिंग और 137 रनों से बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की थी। अब भारत का मकसद तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर क्लीन स्वीप करना है। 

Sanjeev