IND v SA: रांची टेस्ट से पहले अफ्रीकी बल्लेबाज एल्गर ने भारतीय टीम को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 01:57 PM (IST)

रांची: दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने कहा कि भारत दौरे के दौरान उन्हें एक क्रिकेटर और व्यक्ति के तौर पर खुद को अच्छी तरह से समझने का मौका मिला। दक्षिण अफ्रीका ने टी20 श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई थी लेकिन इसके बाद टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से रांची में खेला जाएगा। 

PunjabKesari
एल्गर ने कहा, 'विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरे टेस्ट मैच में भी काफी कुछ दांव पर लगा है भले ही वह पहले ही श्रृंखला गंवा चुका है।' उन्होंने कहा, ‘पहले यह एक औपचारिक मैच होता लेकिन अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कारण हम इससे अंक हासिल कर सकते हैं। हम अंतिम टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके अब भी 40 अंक हासिल कर सकते हैं। हम इस मैच में इसको नजरअंदाज नहीं कर सकते। इसमें अब भी काफी कुछ दांव पर लगा है।' एल्गर ने आगे कहा ‘यह चुनौतीपूर्ण दौरा है। एक व्यक्ति, एक क्रिकेटर के तौर पर आप बहुत कुछ सीखते हो। मेरा मानना है कि आप एक व्यक्ति के रूप में तब खुद के बारे में काफी जानते हैं जब आप छोटी जगहों पर जाते हैं जहां होटल संभवत: अच्छे नहीं होते और फिर आपको मैदानी चुनौती का सामना करना होता है।' उन्होंने कहा, ‘भारत आने पर हमेशा आपको काफी अच्छी सीख मिलती है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News