IND v SA: अश्विन ने रचा इतिहास, दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी की

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 10:18 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पांचवे और आखिरी दिन का खेल खेला जा रहा है। मैच रोमांचक मोड़ पर है जहां भारत को जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम के सात विकेट गिराने हैं। ऐसे में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 66वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डी ब्रायन को क्लीन बोल्ड कर 350 विकेट लेने का कीर्तिमान रच दिया। 

PunjabKesari
दरअसल, आखिरी दिन का खेल शुरू होने के बाद अश्विन ने विकेट चटका दिया। वही अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 66वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डी ब्रायन को क्लीन बोल्ड कर 350 विकेट लेने का कीर्तिमान रच दिया। अब वह मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि मुरलीधरन ने भी अपने 66वें टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ साल 2001 में अपने 350 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। टेस्ट में 800 विकेट का आंकड़ा छूने वाले विश्व के इकलौते गेंदबाज हैं। भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 77 टेस्ट मैचों में 350 विकेट का आंकड़ा छुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News