IND v SA: दक्षिण अफ्रीका के कोच नेकवे ने विराट कोहली की जमकर तारीफ, कही ये खास बातें

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 03:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां एमसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल करते हुए प्रतिद्वंदी टीम को इनिंग और 137 रन से हरा दिया है। इसी के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त भी बना ली। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के कोच हनोक नेकवे ने विराट कोहली की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। 

PunjabKesari
मैच खत्म होने के बाद कोच हनोक नेकवे ने कहा, 'विराट कोहली विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। आज के खेल का श्रेय भारत को जाता है कि वे अपने काम के बारे में कैसे गए। अजिंक्य रहाणे और कोहली के बीच एक महत्वपूर्म साझेदारी थी। जाहिर है उन्होंने नेतृत्व का उदाहरण पेश किया और ये उनसे बहुत अच्छा दिखा। ये देखने में बहुत ही शानदार था।'  हेनक नेकवे ने आगे कहा, 'जब आप विश्व स्तरीय लाइन अप के लिए गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो वहीं होता है और हम इससे अच्छी सीख लेते हैं। ये सीखने के लिए  बहुत महत्वपूर्ण  जिसे हम दूसरी पारी में ले जाना चाहेंगे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News