IND v SL: धवन तोड़ सकते हैं हाशिम अमला का यह बड़ा रिकॉर्ड, मात्र 17 रन की है जरूरत

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 11:56 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज वनडे मैच के साथ आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। इस सीरीज में भारतीय टीम अगुवाई अनुभवी ओपनर शिखर धवन कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में धवन बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें सिर्फ 17 रनों की जरूरत हैं। ऐसा करते ही वह हाशिम अमला के श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। 

इस पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 18 इनिंग्स में 1000 रन बनाए थे जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। वहीं धवन की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे की 16 इनिंग्स में 983 रन बनाए हैं और यदि वह श्रीलंका के खिलाफ आज 17 रन बना लेते हैं तो वह 17 इनिंग्स में वनडे में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और अमला के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। 

गौर हो कि धवन ने भारत की तरफ से 142 वनडे मैचों की 139 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 45.28 की औसत से कुल 5977 रन ठोके हैं और इस दौरान उनका हाईएस्ट 143 रहा है। वनडे में धवन ने 17 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News