IND v WI : वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, भारत ने 44 रन से जीता मैच

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 09:36 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। केएल राहुल ने उम्मीद जताई लेकिन वह एक रन से अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (64) ने उम्मीदें कायम रखते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को 237 रन बनाने में मदद की। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 238 रन की जरूरत थी। पर पहले मैच की तरह ही दूसरे मैच में भी वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाई और 193 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने दूसरे मैच को 44 रन से जीत लिया और सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।

 वेस्टइंडीज (दूसरी पारी) 

  • प्रसिद्ध कृष्णा ने केमर रोच को शून्य पर आउट कर अपना चौथा शिकार बनाया और वेस्टइंडीज की पारी को 193 रन पर ऑलआउट हो गई।
  • गेंदबाजी के बाद ओडियन स्मिथ ने बल्लेबाजी में भी अच्छा सहयोग दिया और 24 रन बनाकर वॉशिंग्टन सुंदर की गेंद पर आउट हो गए। स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान एक चौका और 2 छक्के लगाए।
  • भारतीय टीम को 8वीं सफलता शार्दुल ठाकुर ने दिलाई। शार्दुल ने 34 रन बनाकर अकील हुसैन को आउट कर वेस्टइंडीज को 8वां झटका दिया।
  • मोहम्मद सिराज ने फैबियन ऐलन को आउट करके भारतीय टीम को 7वीं सफलता दिलाई। सिराज ने ऐलन को 13 रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवाया। 
  • एक छोर से वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को संभाले हुए शमरह ब्रूक्स को आउट कर भारतीय टीम को छठी सफलता दिलाई। ब्रूक्स ने 64 गेंदों पर 44 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
  • पिछले मैच में वेस्टइंडीज के लिए अर्धशतक लगाने वाले जेसन होल्डर इस मैच में मात्र 2 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर दीपक हुड्डा को कैच थमा बैठे। 
  • प्रसिद्ध कृष्णा ने निकोल्स पूरन को आउट करके वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया। पूरन 9 रन बनाकर आउट हुए। 
  • वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप को युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया। चहल ने होप को 27 रन पर आउट कर भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। होप ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके लगाए।
  • प्रसिद्ध ने भारत को दूसरी सफलता दिलाते हुए डैरेन ब्रावो को अपने जाल में फंसाया और उन्हें भी पंत के हाथों कैच आउट करवाया। ब्रावो मात्र एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 
  • प्रसिद्ध कृष्णा ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रैंडन किंग को पंत के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इस दौरान वेस्टइंडीज का स्कोर 32 था। ब्रैंडन ने 20 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। 

भारत (पहली पारी)

  • 49वें ओवर की पहली गेंद पर भारत का 9वां विकेट गिरा जब दीपक हुड्डा होल्डर की गेंद पर अकील होसेन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 25 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 29 रन बनाए। 
  • अल्जारी जोसेफ की 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिराज (3) शाई होप को कैच थमा बैठे और पवेलियन की और चल दिए। 
  • शार्दुल ठाकुर को अल्जारी जोसेफ ने 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शिकार बनाते हुए उन्हें शमरह ब्रूक्स के हाथों कैच आउट करवाया। उन्होंने 8 रन की छोटी पारी खेली।  
  • सुंदर ने अकील होसेन की 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन के पास खड़े अल्जारी जोसेफ के हाथों में चली गई और वह अपने विकेट गंवा बैठे। सुंदर ने 41 गेंदों पर एक चौके की मदद से 24 रन बनाए। 
  • सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालते हुए टीम स्कोर 180 के करीब लेकर गए और फ़ैबियन एलेन की 39वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच आउट हो गए। सूर्यकुमार ने 83 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। 
  • केएल राहुल एक रन से अर्धशतकीय पारी से चूक गए और अकील होसिन तथा शाई होप ने उन्हें रन आउट कर दिया। केएल राहुल ने 48 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। 
  • 12वें ओवर में ही भारत को दूसरा और बड़ा झटका उस समय लगा जब विराट कोहली शाई होप के हाथों कैच आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 30 गेंदों 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। 
  • ओडियन स्मिथ द्वारा 12वें ओवर की पहली गेंद पर पंत होल्डर के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 34 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। 
  • पहले बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और केमर रोच ने रोहित शर्मा को आउट कर भारतीय टीम को पहला झटका दिया। रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए।

पिच रिपोर्ट

खेल के इस प्रारूप के लिए अच्छी तरह से तैयार सतह है। इस पिच में टर्न, बाउंस और यहां तक कि बल्लेबाजों के लिए भी सहायक होगी। हालांकि पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

प्लेइंग इलेवन 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज : शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News