भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 09:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 96 रन से जीत दर्ज करते हुए महमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (80) और ऋषभ पंत (56) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 265 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने 96 रन से जीत दर्ज की।

प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 जबकि दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इससे पूर्व पहले और दूसरे वनडे में भी गेंदबाजों ने मैच जीताने में अहम योगदान दिया था। आइए तीसरे मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं - 

वेस्टइंडीज के लिए विदेशों में लगातार सबसे ज्यादा हार

11 - 2019-22 के बीच
9 - 1999-20 के बीच
8 - 2009-10 के बीच 

  • रोहित शर्मा के लिए 13 एकदिवसीय मैचों में 11वीं जीत - विराट कोहली की 10 जीत को पार करते हुए एक भारतीय कप्तान द्वारा सबसे अधिक
  • केवल क्लाइव लॉयड, इंजमाम-उल-हक और मिस्बाह-उल-हक ने अपने कप्तानी करियर में एक ही बिंदु पर सबसे अधिक जीत (प्रत्येक 12 जीत) हासिल की हैं। 

पहले 7 वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट 

18 प्रसिद्ध कृष्णा
16 अजीत आगरकर/ जसप्रीत बुमराह
15 प्रवीण कुमार
14 एन हिरवानी / जहीर खान / आर अश्विन 

Content Writer

Sanjeev