IND v WI : रवि बिश्नोई ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किया डेब्यू, चहल से मिली डेब्यू कैप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 07:54 PM (IST)

कोलकाता : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में लेग स्पिनर रवि बिश्रोई ने डेब्यू किया है। रवि को उनके सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने डेब्यू कैप दी। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रवि को पदार्पण के लिए बधाई दी और सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की। बीसीसीआई ने ट्विटर पर बिश्नोई की फोटो शेयर करते हुए लिखा, रवि बिश्नोई का सपना सच होने वाला पल। फोटो में बिश्नोई डेब्यू कैप हाथ में लिए खड़े हैं जो उन्हें चहल से मिली। 

रवि बिश्नोई के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 17 मैच और टी20 में 42 मैच खेले हैं। इस दौरान बिश्नोई ने क्रमशः 24 और 49 विकेट्स (23 विकेट्स आईपीएल में) अपने नाम किए हैं। 

गौर हो कि भारत ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और अब टीम इंडिया का उद्देश्य टी20 सीरीज में भी विजय अभियान को जारी रखना है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज में हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी और मैच से साथ सीरीज भी जीतना चाहेगी। 

Content Writer

Sanjeev