IND v WI : मात्र 5 रन से ब्रायन लारा का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शाई होप

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 04:17 PM (IST)

कटक : वेस्टइंडीज के युवा ओपनर शाई होप एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक वनडे रन बनाने का अपने देश के महानतम बल्लेबाज ब्रायन लाया का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से मामूली अंतर से चूक गए। उन्होंने 42 रन बनाए और इस रिकाॅर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें मात्र 5 रन और चाहिए थे। 

इस 26 वर्षीय विंडीज खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में 50 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हो गए और लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र पांच रन से चूक गए। होप ने इस साल 28 मैचों में 1345 रन बनाए जबकि लारा ने 1993 में 30 मैचों में 1349 रन बनाए थे। 

होप 2019 में भारत के रोहित शर्मा के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। रोहित इस साल 1400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। ओवरआल होप एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने में 23वें नंबर पर आ चुके हैं। वेस्टइंडीज के अन्य बल्लेबाजों में डेसमंड हेंस ने 1985 में 1232 रन, विवियन रिचर्ड्स ने 1985 में 1231 रन और क्रिस गेल ने 2006 में 1217 रन बनाए थे। 

Sanjeev