IND v WI : आऊट होने से पहले विराट कोहली ने तोड़ा रोहित का बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 08:54 PM (IST)

नई दिल्ली : तिरुवनंतपुरम में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में महज 19 रन बनाकर भी टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली अब टी-20 क्रिकेट के टॉप स्कोरर हो गए हैं उन्होंने हमवत्न रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। 

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन


2563* विराट कोहली
2562 रोहित शर्मा
2436 मार्टिन गुप्टिल
2263 शोएब मलिक

शिवम दुबे को ऊपर भेज चौकाया
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के दौरान शिवम दुबे को वन डाऊन पर भेजकर सबको चौका दिया। भारतीय टीम चौथे ही ओवर में लोकेश राहुल के रूप में अपना विकेट गंवा चुकी थी ऐसे में कोहली ने खुद मैदान पर आने की बजाय शिवम को मौका दिया। शिवम ने भी मौके का पूरा फायदा उठाते हुए महज 30 गेंदों में 54 रन जड़ दिए।

बहरहाल, विराट कोहली ने इससे पहले हैदराबाद के मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। वह टी-20 में सबसे ज्यादा 22 अर्धशतक लगाकर टॉप पर चल रहे हैं। इसके अलावा टारगेट का पीछा करते हुए सबसे अच्छी औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया है।

Jasmeet