IND v WI: रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय, इस खिलाड़ी का किया खास जिक्र

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 04:12 PM (IST)

अहमदाबाद : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ कल दूसरे वनडे में मिली जीत का पूरा श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘जीत का पूरा श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है खासकर प्रसिद्ध कृष्णा को। मैंने लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन नहीं देखा हैं। जिस तरह उन्होंने उछाल के साथ बल्लेबाज़ों को परेशान किया वह सराहनीय था। आपके पास हर गेंदबाज के 10 ही ओवर होते हैं। मैं उनके बल्लेबाजी की गहराई को ध्यान में रखते हुए उनके ओवर बचाकर रखना चाहता था। मैदान पर कई खिलाड़ियों ने गणित करने में मेरी मेहनत की। यह बहुत अच्छी बात थी कि हमने मुश्किल परिस्थिति में अच्छा खेल दिखाया।' 

कप्तान ने कहा,‘'सीरीज़ जीतना खुशी की बात है। हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन केएल और सूर्या की साझेदारी अहम थी। जब आप शुरुआत में विकेट गंवाते हैं तो आपके मध्य क्रम को पारी को संभालना पड़ता है और हमने वही किया। गेंद के साथ हमने कमाल का प्रदर्शन किया। यह जरूरी हो जाता है कि ऐसे मुश्किल स्थिति में सूर्या बल्लेबाजी करें और दिखाए कि वह टीम की जरूरतों के हिसाब से खेलें। केएल का स्थान बल्लेबाजी क्रम में अस्थिर रहा हैं फिर भी उन्होंने अच्छी पारी खेली। दीपक की पारी भी हमारे लिए अहम थी।' 

ऋषभ पंत से ओपनिंग कराने के मुद्दे पर रोहित ने कहा, ‘मुझसे कहा गया है कि मैं कुछ अलग करूं इसलिए हमने पंत से ओपनिंग करवाई। अगले मैच में शिखर उपलब्ध होंगे और वह ओपन करेंगे। नए प्रयोग करने से हमें हार मिलती है तो उसमें कोई ग़म नहीं है। हमें विचार करना होगा कि क्या हम बाहर बैठे किसी खिलाड़ी को मौका दे या नहीं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News