IND vs AFG : इंदौर टी20 में रोहित शर्मा ने बनाए 5 रिकॉर्ड, 2 बुरे, 3 अच्छे

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2024 - 10:37 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंदौर टी20 में जीत दर्ज कर भले ही घरेलू धरती पर टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाए रखा लेकिन इस दौरान वह कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गए। अपना 150 मुकाबला खेल रहे रोहित शर्मा लगातार दूसरी पारी में 0 पर आऊट हो गए। आइए जानते हैं इंदौर टी20 के बाद रोहित के खाते में कौन से रिकॉर्ड आए।


इंडिया के कप्तानों द्वारा
जीते गए सर्वाधिक टी20 मैच

41 - रोहित शर्मा (53)*
41 - एमएस धोनी (72)
30 - विराट कोहली (50)
10 - हार्दिक पंड्या (16)

 

जून 2019 से घरेलू टी20
श्रृंखला में भारत का रिकॉर्ड

15 सीरीज खेली
13 जीती
2 ड्रा हुई 
0 हारी
इस दौरान ज्यादातर रोहित शर्मा ने ही टीम की कप्तानी की। हालांकि 2022 में टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक पांड्या को कप्तानी दे दी गई थी लेकिन तब तक रोहित टीम इंडिया को काफी टी20 सीरीज जितवा चुके थे।

 

 

 

सर्वाधिक T20I खेले गए
150 - रोहित शर्मा
134 - पॉल स्टर्लिंग
128 - जॉर्ज डॉकरेल
124 - शोएब मलिक
122 - मार्टिन गुप्टिल
121 - महमूदुल्लाह
वैसे सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर के नाम पर हैं जोकि अब तक 161 टी20 खेल चुकी हैं। उनके बाद सूजी बेट्स (152), डेनियल व्हाइट (151), एलिसा हेली (150) का नाम आता है।

 

 

विदेशी टी20I मैचों में सर्वाधिक रन (पारी)
1582 - बाबर आजम (42)
1529 - रोहित शर्मा (56)
1309 - विराट कोहली (39)
1218 - मोहम्मद हफ़ीज़ (48)
1211 - मुहम्मद रिज़वान (36)
1074-शोएब मलिक (47)
1006 - सूर्यकुमार यादव (23)
इंदौर टी20 से पहले रोहित शर्मा विदेशी पिचों पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अब रविवार को पाकिस्तान के बाबर आजम उनसे आगे निकल गए। बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 66 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

 

 

 

 

T20I में सर्वाधिक शून्य (पूर्ण सदस्य देश)
13 पॉल स्टर्लिंग, आयरलैंड
12 रोहित शर्मा, भारत
11 रेगिस चकाबवा/सौम्या सरकार
10 उमर अकमल/तिलकरत्ने दिलशान/दासुन शनाका
बतौर कप्तान रोहित छठी बार 0 पर आऊट हुए। उनसे आगे एरोन फिंच हैं जोकि बतौर कप्तान 8 बार शून्य पर आऊट हुए।

 

मैच की बात करें तो गुलबदीन नैब के अर्धशतक और निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां निर्धारित 20 ओवर में 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की। हालांकि इस दौरान रोहित 0 और विराट कोहली 29 के विकेट गिरे लेकिन जायसवाल ने एक छोर संभालकर स्कोर बनाने जारी रखे। जायसवाल ने 68 तो शिवम दुबे ने 63 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
अफगानिस्तान :
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
 

Content Writer

Jasmeet