IND vs AUS : बुमराह बने कप्तान, रोहित पहले टेस्ट से बाहर, केएल राहुल करेंगे ओपनिंग

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 07:48 PM (IST)

पर्थ : केएल राहुल ने रविवार को नेट पर बल्लेबाजी की जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चल रही चिंताएं दूर हो गईं जिससे संकेत मिलता है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने नवजात शिशु के साथ समय बिताने के बाद एडिलेड में ही टीम से जुड़ेंगे। रोहित की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करेंगे। वाका मैदान पर ‘इंट्रा-स्क्वाड' (भारतीय खिलाड़ियों को 2 टीम में विभाजित कर अभ्यास करना) अभ्यास मैच में राहुल शुक्रवार को बल्लेबाजी करते समय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद कोहली पर लगने के बाद चिकित्सा के लिए मैदान से बाहर चले गए थे।

 

IND vs AUS, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, KL Rahul, Perth Test, cricket news, IND vs AUS, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, केएल राहुल, पर्थ टेस्ट, क्रिकेट समाचार


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 5 टेस्ट की श्रृंखला का पहला मैच 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में होगा। पूरी संभावना है कि टीम प्रबंधन राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी से पारी का आगाज कराएगा। रविवार को 32 वर्षीय राहुल ने बिना किसी दिक्कत के बल्लेबाजी की और तीन घंटे के नेट सत्र के दौरान सभी तरह की ‘ड्रिल्स' में हिस्सा लिया और काफी समय तक बल्लेबाजी भी की।


भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा ‘एक्स' पर साझा किए गए वीडियो में राहुल ने कहा कि खेल के पहले दिन मुझे चोट लगी थी। आज मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। पहले मैच के लिए तैयार हो रहा हूं। अच्छा है कि मैं यहां जल्दी आ सका और परिस्थितियों के अनुकूल हो सका। उन्होंने कहा कि हां मुझे इस श्रृंखला की तैयारी के लिए काफी समय मिला है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं और इसके लिए तैयार हूं। बल्कि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी मुंबई से रवाना होने से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित के शुरुआती टेस्ट से बाहर होने की स्थिति में राहुल को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कराने का संकेत दिया था। टीम के फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन ने कहा कि राहुल उपचार के बाद ठीक हैं।

 


जैन ने वीडियो में कहा कि हमारे लिए सबसे अहम चीज यह सुनिश्चित करना था कि उसे कोई फ्रैक्चर नहीं हो। चोट लगे 48 घंटे हो चुके हैं और उपचार के बाद वह ठीक है। अब वह खेलने के लिए तैयार है। सहयोगी फिजियो योगेश परमार ने कहा कि उपचार में दर्द को नियंत्रण करना था। उन्होंने कहा कि मैं उसे ‘एक्स-रे' और स्कैन के लिए ले गया और रिपोर्ट के आधार पर मुझे पूरा भरोसा था कि वह ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दर्द को काबू में करने और उसका आत्मविश्वास दिलाने का मामला था। चिकित्सा के दृष्टिकोण से वह बिल्कुल ठीक है। भारतीय टीम ने वाका मैदान पर ट्रेनिंग खत्म कर ली है और खिलाड़ी मंगलवार से ऑप्टस स्टेडियम में मैच ‘ड्रिल्स' करने के लिए जाएंगे। सोमवार को आराम का दिन है।

 

IND vs AUS, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, KL Rahul, Perth Test, cricket news, IND vs AUS, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, केएल राहुल, पर्थ टेस्ट, क्रिकेट समाचार


इस बीच भारतीय टीम प्रबंधन ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्क्ल को बल्लेबाजी ‘बैक-अप' के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रखने का फैसला किया है। देवदत्त हाल में भारत ए की टीम का हिस्सा थे जिसने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबले खेले थे। इस बांए हाथ के बल्लेबाज को हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम में चुना गया है। उन्होंने ‘ए' दौरे पर 36, 88, 26 और एक रन की पारी खेली। तीन तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी भारत ए टीम का हिस्सा थे। सैनी पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान सिडनी और ब्रिसबेन में खेले थे और अब तक पारंपरिक प्रारूप में केवल दो मैच ही खेले हैं।

 


इसकी जानकारी रखने वाले एक करीबी सूत्र ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से वाकिफ होने के बारे में है क्योंकि ये खिलाड़ी हाल में यहां खेल चुके हैं। देवदत्त (24 वर्ष) ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना टेस्ट पदार्पण किया था और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News