IND vs AUS : गाबा में फैंस ने पहने ऋषभ पंत के मुखौटे, ढोल की थाप पर नाचे

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 04:31 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा। इस दौरान ऋषभ पंत के फैंस गाबा के मैदान पर डटे रहे। फैंस भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के मुखौटे पहने देखे गया। वह उनके नाम के नारे लगा रहे थे तो कई ढोल की थाम पर नाचते हुए भी दिखे। गाबा का नाम वैसे भी अक्सर पंत के साथ जोड़ा जाता है। 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पंत ने यहां इतिहास रच दिया था। इस स्थल पर वापस आने के बारे में बात करते हुए पंत ने बीते दिनों कहा था कि वह यहां आकर बहुत खुश थे और सकारात्मक ऊर्जा से भरे हुए थे क्योंकि इस स्थल ने उन्हें कुछ शानदार यादें दीं। प्रशंसकों ने पंत का गर्मजोशी से स्वागत किया और "वी लव यू ऋषभ पंत" के नारे लगाए।


गाबा में दिलाई थी जीत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर पंत ने अपने टेस्ट करियर की सबसे शानदार पारी खेली थी। टीम इंडिया को 407 रन का लक्ष्य मिला था। तब शुभमन ने ओपनिंग करते हुए 91 रन बनाए। इसके बाद पंत ने पारी को संभाला और 118 गेंदों पर 97 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली अपनी टीम को सीरीज में बढ़त दिला दी।


ऐसा रहा पहला दिन
भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया के लिए उसमान ख्वाजा और मैकस्वीनी एक बार फिर से ओपनिंग के लिए आए। बुमराह ने शुरूआत से ही कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन वह विकेट नहीं निकाल पाए। इस दौरान मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने भी जोर लगाया लेकिन ख्वाजा ने सारे हमले निरस्त कर दिए। बारिश के कारण छठे ओवर में खेल रुका भी था। फिर 14वें ओवर में बारिश होने के बाद मैच शुरू ही नहीं हो पाया। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं। क्रीज पर उसमान ख्वाजा 19 तो मैकस्वीनी 4 रन बनाकर अविजित हैं।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News