IND vs AUS : मैंने उसे Good Ball कहा था- मोहम्मद सिराज के तरीके से निराश हुए ट्रेविस हैड
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 05:55 PM (IST)
खेल डैस्क : एडिलेड ओवर में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान सबसे बड़ा पल सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई हलकी नोंकझोक भी रही। ट्रेविस हेड ने सिराज की गेंद पर आऊट होने से पहले अपनी टीम के लिए 140 रनों का योगदन दिया था। सिराज ने उन्हें आऊट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का ईशारा किया था। घटनाक्रम के बाद से मैदान पर मौजूद दर्शकों ने सिराज की खूब हूटिंग की। यहां तक कि भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इसे अनावश्यक बताया। इसी बीच दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद घटनाक्रम पर ट्रेविस हेड की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। हेड सिराज के तरीके से निराश दिखे हैं।
The end of a sensational innings! 🗣️#AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
हेड ने मैच के बाद सिराज के साथ हुई झड़प पर कहा कि मैंने तो उसे यही कहा था कि अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उसने अन्यथा सोचा, जो कुछ हुआ उससे थोड़ा निराश हूं लेकिन यह वही है। यदि इसी तरह उन्हें अपना प्रतिनिधित्व करना है तो ऐसा ही होगा। हेड ने अपनी पारी पर कहा कि कुछ रन बनाकर अच्छा लगा। पिछले कुछ हफ्तों से बल्लेबाजी अच्छी चल रही है और कुछ रन बनाना अच्छा रहा। मैंने अपने मौके का फायदा उठाया। गेंदबाजी अच्छी थी। यदि हमने सही चीजें कीं, तो मैं ऐसा कर सकता था। यहां आज दोनों पक्ष यह सोचकर आए थे कि वे हावी होना चाहेंगे। अभी हम हावी हो रहे हैं। हेड ने कहा कि अभी हम अच्छी स्थिति में है। वहीं, शतक बनाकर विशेष सेलिब्रेशन पर हेड ने कहाक कि अगर मैंने हैरिसन के लिए ऐसा नहीं किया होता तो कुछ पहले एक नवजात लड़के को जन्म देने वाली बीवी के गुस्से का सामना करना पड़ सकता था।
हेड ने बनाए ताबड़तोड़ रिकॉर्ड
पिंक टेस्ट के दौरान ट्रेविस हेड ने सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया। गौर होकि पिंक टेस्ट के इतिहास में पहले सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड हेड के ही नाम है। वह भारत के खिलाफ भी तीन अहम शतक लगा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, वनडे विश्व कप के फाइनल में भी शतक लगाया था। वह डे नाइट टेस्ट में कुल तीन शतक लगा चुके हैं। अब वह हमवत्न मार्नेस लबुछेन (4) की बराबरी करने से एक ही शतक दूर है।
एडिलेड ओवल में ऐसे चल रहा है मुकाबला
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत को पहली पारी में 180 रन पर समेट दिया। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक की मदद से 337 रन बना लिए हैं। टीम के पास अब 157 रनों की लीड है। दूसरी पारी में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 28 और नितिश कुमार रेड्डी 14 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद खड़े हैं। भारतीय टीम अभी भी 29 रन से पीछे चल रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
भारतीय टीम : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज