IND vs AUS : ख्वाजा को भी नजर आई ''अपने दोस्त'' की गलती- कही यह बात

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 07:38 PM (IST)

मेलबर्न : कई पूर्व खिलाड़ियों को बृहस्पतिवार को युवा सैम कोंस्टास के साथ विराट कोहली का टकराना पसंद नहीं आया और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का कहना है कि उन्होंने तनाव कम करने के लिए बीच बचाव किया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि स्थिति हाथ से निकल जाए। ख्वाजा उस समय क्रीज पर थे जब चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर में यह घटना घटी। कोहली और कोंस्टास के कंधे टकराए और दोनों एक-दूसरे की ओर देखने लगे जिसके बाद उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। ख्वाजा ने तुरंत कोहली के गले में हाथ डालकर उन्हें अलग किया। मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की जिसके बाद मामला जल्द ही शांत हो गया।

 

ख्वाजा ने कहा कि मैं दूसरी ओर जा रहा था और जैसे ही मैंने मुड़कर देखा तो मैंने उन्हें टकराते हुए देखा। मैं सोच रहा था- क्या हो रहा है?' सैमी आक्रामक खेल रहे थे। मैं बस स्थिति को शांत करने आया। उन्होंने कहा कि भावनाएं ठीक हैं। लेकिन सैम और (जसप्रीत) बुमराह और विराट के बीच पूरे समय थोड़ी तनातनी चल रही थी। लेकिन मैं नहीं चाहता था कि यह किसी शारीरिक संपर्क से खराब हो। ख्वाजा ने कहा कि मैं लंबे समय से विराट को जानता हूं। हम लंबे समय से दोस्त हैं। मैंने (कोंस्टास से) कहा कि शांत रहो। मैं उससे बात करूंगा। तुम शांत रहो, और मैं इसे सुलझा लूंगा।

IND vs AUS, Usman Khawaja, Sam Contas, Virat Kohli, cricket news, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्टास, विराट कोहली, क्रिकेट समाचार

 

पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर, माइकल वॉन और अंपायर साइमन टफेल को भी लगता है कि कोहली की गलती थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच लैंगर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि हमें किसी भी क्रिकेट में ऐसा देखना पसंद नहीं है। वॉन ने कहा कि विराट कोहली इतने अनुभवी पेशेवर खिलाड़ी हैं। 19 साल के खिलाड़ी पर खीझ उतारना ठीक नहीं। विराट ही सैम के पास जाकर टकराया।  टफेल ने कहा कि दिख रहा है कि विराट कोहली ही सैम कोंस्टास से टक्कर के लिए अपनी जगह बदल कर उसकी ओर जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के स्टार बल्लेबाज पर कोंस्टास से भिड़ने के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया है।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया :
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News