IND vs AUS : बस 25-30 गेंदें निकलने की बात है, जम जाएंगे विराट-रोहित : अभिषेक नायर
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 08:27 PM (IST)
मेलबर्न : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मेलर्बन के मैदान पर आमने सामने हैं। इस दौरान भारतीय खेमे की चिंता सीनियर बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फार्म है। भारतीय कप्तान रोहित जहां अपनी पिछली 13 टेस्ट पारियों में केवल 152 रन ही बना पाए हैं तो वहीं, कोहली भी पिछली 15 पारियों में एकमात्र शतक लगा पाए हैं। इस बीच भारतीय सहायक कोच अभिषेक नायर का मानना है कि इन दोनों की फॉर्म में वापसी आत्मविश्वास और संयम हासिल करने पर निर्भर करती है, खासकर उनकी पारी के शुरुआती चरण के दौरान। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा मानता हूं कि यह उस आत्मविश्वास और अच्छी शुरुआत के बारे में है। अगर वे ऐसा कर लेते हैं, तो उनका खेल अलग दिखता है। मेरा मानना है कि रोहित और विराट दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अगर 25-30 गेंदों का सामना करते हैं, तो जल्दी ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपनी सामान्य फॉर्म में लौट आएंगे।
नायर ने कहा कि जैसा कि रोहित ने बीते दिन कहा था कि अनुभवी खिलाड़ियों के साथ चर्चा आम तौर पर उनके फोकस और गेम प्लान के इर्द-गिर्द केंद्रित होती है। हर खिलाड़ी की अपनी कमजोरियां होती हैं और वे कुछ खास तरीकों से आउट हो जाते हैं। मुख्य बात यह सुनिश्चित करना है कि वे रन बनाने के लिए सही क्षेत्र में हैं।
बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट से शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया था। रोहित शर्मा अपना ओपनिंग क्रम पर आएंगे। नायर ने बताया कि इस फैसले का उद्देश्य भारत के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करना है। नायर ने कहा कि हमें लगा कि इन परिस्थितियों में, पिच को देखते हुए, गेंदबाजी आक्रमण में वाशी (वाशिंगटन सुंदर) के होने से विविधता मिलेगी, खासकर अंत में जब गेंद पुरानी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र था जिसमें हम सुधार करना चाहते थे। हमें लगा कि वाशी जड्डू के साथ वह दृढ़ता पेश कर सकते हैं। खासकर जिस तरह से ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी निचले क्रम में रन बना रहे थे, उसे देखते हुए।
नायर ने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र था जिसमें हम सुधार करना चाहते थे। हमें लगा कि वाशी जड्डू के साथ वह मजबूती पेश कर सकता है। विशेष रूप से जिस तरह से ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी निचले क्रम में रन बना रहे थे, उसे देखते हुए।