इंदौर वनडे देखकर ठनका Michael Vaughan का माथा, World Cup की सभी टीमों को दी यह सलाह
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 07:14 PM (IST)
खेल डैस्क : इंदौर में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच देखकर इंगलैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) में शामिल होने वाली सभी टीमों को महत्वपूर्ण सलाह दी है। इंदौर वनडे में भारतीय बल्लेबाजों की जोरदार परफार्मेंस देखने को मिली थी। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जहां शतक लगाए तो वहीं, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाकर टीम को 399 तक पहुंचा दिया। ऊपर से गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team india) ने पहले 2 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट चटका लिए।
बहरहाल, माइकल वॉन ने एक ट्विट करते हुए लिखा- यह मेरे लिए बिल्कुल स्पष्ट है.. जो भी भारत को हराएगा वह विश्व कप जीतेगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान भारतीय पिचों पर भारत की बल्लेबाजी लाइन अच्छी है.. साथ ही उनके पास गेंदबाजी के सभी विकल्प शामिल हैं.. उन्हें एकमात्र दबाव में डालकर ही रोका जा सकता है।
वसीम जाफर ने ली चुटकी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच देख रहे माइकल वॉन पर लगातार टि्वट कर रहे थे। इस दौरान भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर भी उनकी चुटकी लेने से पीछे नहीं हटे। देखें जाफर का रिप्लाई-
#INDvAUS https://t.co/CWvpXS5vmH pic.twitter.com/vpZ4rgvI3M
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 24, 2023
मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (8 रन) का विकेट जलदी गंवा दिया। लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने 200 रन की पार्टनरशिप की और टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। श्रेयस ने 105 तो शुभमन ने 104 रन बनाए। केएल राहुल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने उत्कृष्ठ पारियां खेलकर स्कोर 388 तक पहुंचाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन।