IND vs AUS : 140 रन बना चुके थे ट्रेविस हेड, क्लीन बोल्ड कर मोहम्मद सिराज ने यूं दिखाया गुस्सा, वीडियो
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 02:45 PM (IST)
खेल डैस्क : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक बार फिर से पिंक डे टेस्ट में एग्रेशन दिखाकर चर्चा में आ गए। भारतीय टीम जब पहली पारी में 180 रन पर ऑलआऊट हो गई थी तो सिराज गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को शुरूआती सफलता दिलाने में नाकामयाब रहे। इसी का गुस्सा वह ग्राऊंड पर निकालते हुए भी नजर आए। ऑस्ट्रेलिया को 000 रन तक ले जाने में ट्रेविस हेड का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 141 गेंदों पर 140 रन बनाए। उन्होंने आऊट होने से पहले मोहम्मद सिराज की ओवर में कुछ बड़े शॉट भी लगाए। रन बनने से निराश दिख रहे सिराज ने एक बेहतरीन यॉर्कर डालकर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया और साथ ही एग्रेशन भी दिखाए।
उक्त घटनाक्रम 82वें ओवर में देखने को मिला। ट्रेविस ने सिराज का आते ही चौके से स्वागत किया था। इसके बाद उन्होंने फ्लिक मारकर सिराज को छक्का जड़ दिया। सिराज इससे निराश दिखे। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद विकेट पर यॉर्कर दे मारी। ट्रेविस इस क्विक डिलिवरी को समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। ट्रेविस जैसे ही पवेलियन की ओर जाने लगे सिराज ने उन्हें जमकर एग्रेशन दिखाए। 140 रन बनाने वाले ट्रेविस भी खामोश नहीं रहे, उन्होंने भी पलटकर जवाब दिया। घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
The end of a sensational innings! 🗣️#AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
पहले भी एग्रेशन दिखाए थे सिराज ने
मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन के बीच पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान भी नोंकझोक देखने को मिली थी। इस बार मार्नस का ध्यान भटकाने वाला व्यक्ति एक प्रशंसक था, जो बीयर के प्यालों का एक बड़ा ढेर लेकर साइट स्क्रीन के पार चला गया। इसने लाबुशेन का ध्यान भटका दिया। उन्होंने रनअप ले रहे सिराज को अचानक रुकने को बोल दिया। सिराज तब तक क्रीज के काफी करीब आ चुके थे। उन्होंने गेंद को अपने डिलीवरी स्ट्राइड से स्टंप पर फेंक दिया। घटना के बाद मार्नस हंस पड़े और उन्हें ध्यान भटकाने वाले प्रशंसकों की ओर इशारा किया। देखें वीडियो-
• Man runs behind the sight screen with a beer snake
— 7Cricket (@7Cricket) December 6, 2024
• Marnus pulls away while Siraj is running in
• Siraj is not happy
All happening at Adelaide Oval 🫣 #AUSvIND pic.twitter.com/gRburjYhHg
ऐसे चल रहा मुकाबला
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए केएल राहुल और शुभमन गिल की बदौलत अच्छी शुरूआत की। लेकिन 69 रन पर दूसरा विकेट गिरने के साथ ही स्कोर 87 पर पांच विकेट हो गया। कोहली और रोहित फिर फ्लॉप रहे। मध्यक्रम में नितिश रेड्डी ने 54 गेंदों पर 42 तो अश्विन ने 22 रन बनाकर स्कोर 180 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने छह विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को लबुछेन ने 64 तो ट्रेविस हेड ने 140 रन बनाकर 300 पार करवा दिया। ऑस्ट्रेलिया के पास अब 150 से ज्यादा की लीड है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
भारतीय टीम : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज