IND vs AUS : पहले वनडे में रोहित और डेविड वार्नर बना सकते हैं यह खास रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 07:30 PM (IST)

मुंबई : भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में नौ हजारी बनने की दहलीज पर हैं और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने अपने वनडे करियर में 221 मैचों में 49.14 के औसत से 8944 रन बनाए हैं और उन्हें 9 हजारी बनने के लिए मात्र 56 रन की जरूरत है। अपने करियर में 28 वनडे शतक बना चुके रोहित ने पिछले साल इंग्लैंड में हुए एकदिवसीय विश्वकप में पांच शतक बनाने का विश्व रिकार्ड कायम किया था।

Image result for rohit sharma punjab kesari sports

रोहित यदि यह उपलब्धि हासिल करते हैं तो एकदिवसीय क्रिकेट में नौ हजारी बनने वाले वह दुनिया के 20वें बल्लेबाज होंगे। भारत में उनसे आगे मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), महेंद्र सिंह धोनी (10,773), राहुल द्रविड़ (10,889), सौरभ गांगुली(11,363), विराट कोहली (11,609) और सचिन तेंदुलकर (18,426) हैं।

वार्नर पूरे कर सकते हैं 5 हजार रन

Image result for DAVID WARNER punjab kesari sports
इस सीरीज में आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 5000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। उन्हें वनडे में पांच हजारी बनने के लिए मात्र 10 रन की जरूरत है। वह इस मामले में सबसे तेज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाएंगे। डीन जोन्स ने जहां पांच हजार रन बनाने के लिये 128 पारियां ली थीं वहीं वार्नर ने अब तक 114 पारियां खेली हैं।

कुलदीप पूरा कर सकते हैं विकेटों का शतक

Image result for KULDEEP CHAHAL punjab kesari sports
भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को वनडे में विकेटों का शतक पूरा करने के लिए मात्र एक विकेट की जरूरत है। कुलदीप के 56 मैचों से 99 विकेट हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के 22वें गेंदबाज बन जाएंगे। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को वनडे में विकेटों का शतक पूरा करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News