IND vs AUS : स्टीव स्मिथ के वनडे फॉर्मेट में 5 हजार रन पूरे, भारत के खिलाफ लगाई छठी फिफ्टी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 05:42 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने राजकोट के मैदान पर भारतीय टीम (Team india) के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार खेल दिखाते हुए अपने वनडे करियर का 30वां अर्धशतक ठोका। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ने डेविड वार्नर और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की मदद से तेजतर्रार शुरूआत की थी। स्मिथ ने इसे जारी रखा और विकेट के चारों तरफ रन बनाए। उन्होंने 61 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन बाए और इसी के साथ अपने वनडे करियर के 5 हजार रन भी पूरे कर लिए। वह अपने देश की ओर से सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में डेविड वार्नर अभी भी टॉप पर है। देखें रिकॉर्ड-

 

 


वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन (ऑस्ट्रेलिया)
115 पारियां : डेविड वॉर्नर
126 पारियां : एरोन फिंच
128 पारियां : डीन जोंस
129 पारियां : स्टीव स्मिथ
133 पारियां : मैथ्यू हेडन
वनडे फार्मेट में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम पर हैं जिन्होंने 97 पारियों में यह टारगेट अपने नाम किया था। 

 


मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 352 रन बनाए। मोहाली और इंदौर वनडे गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने राजकोट के मैदान पर खुलकर बल्लेबाजी की। एक समय जब ऑस्ट्रेलिया 31 ओवर में ही 240 रन बना चुकी थी तो ऐसा लग रहा था कि टीम 400 का आंकड़ा छू जाएगी। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की। बमराह ने तीन, कुलदीप यादव ने 2 विकेट निकाले और ऑस्ट्रेलिया को 352 रन तक रोक दिया। वार्नर ने 56, मिचेल मार्श ने 96, स्टीव स्मिथ ने 74 तो मार्नेस लाबुछेन ने 72 रनों का योगदान दिया।

 


भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ
एक्टिव क्रिकेटरों में स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहता है। स्मिथ ने भारत के खिलाफ अब तक 26 मुकाबले खेले हैं जिसमें 50 से ज्यादा औसत के साथ 1260 रन बनाए हैं। वह भारत के खिलाफ 5 शतक तो 6 अर्धशतक बनाने में भी कामयाब रहे हैं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया : मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेजलवुड। 

Content Writer

Jasmeet