IND vs AUS : मोहाली वनडे जीतकर Team India सभी फार्मेट में हुई नंबर वन, बने मजेदार मीम्स

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 10:47 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया ने मोहाली वनडे जीतने के बाद ही आईसीसी के सभी 3 फार्मेट में नंबर वन टीम होने का मान हासिल कर लिया। एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। पहला वनडे जीतते ही टीम इंडिया की रैंकिंग पाकिस्तान से बेहतर हो गई जिस कारण वह नंबर वन पर आ गए। टीम इंडिया पहले से टेस्ट और टी 20 में नंबर वन है। 

वहीं, मैच की बात करें तो पहले मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर रोक दिया तो बाद में  4 भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को 49वें ओवर में जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जहां डेविड वार्नर ने अर्धशतक लगाया था तो भारत की ओर से ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाए थे।
उधर, टीम इंडिया के तीनों फार्मेट में नंबर वन होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स चले। क्रिकेट फैंस ने जमकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाया। देखें ट्विटस-

 

 

 

 


बीसीसीआई सेक्रेटरी ने दी बधाई।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News