IND vs AUS 1st ODI: जानें पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 09:53 AM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पारी का आगाज करने के लिए फार्म में चल रहे लोकेश राहुल और अनुभवी शिखर धवन में से एक को चुनना होगा। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली इस द्विपक्षीय श्रृंखला में निजी प्रतिद्वंद्विताएं भी देखने को मिलेगी जिसमें रोहित शर्मा बनाम डेविड वार्नर तथा विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ की जंग रोमांचक होगी।

टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण अच्छाहै। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की परीक्षा लेने को तैयार है। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया के पास आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस, केन रिचर्डसन और अनुभवी मिशेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज हैं जो कोहली और उनकी टीम को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

आइए जानते हैं मैच के कुछ जरूरी तथ्यों के बारे में 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
137 कुल वनडे 
77 ऑस्ट्रेलिया (60.62 प्रतिशत)
50 भारत (39.37 प्रतिशत)
10 बेनतीजा

ऐसी रहेगी पिच


दूसरी पारी में औस अपना असर दिखाती है। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम दो दिनों से लगातार औस में खेलने की प्रैक्टिस कर रही है। मुंबई के वानखेड़े की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अच्छी रही है। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान रहता है इसलिए टॉस बेहद अहम होगी।

ऐसा रहेगा मौसम 


हल्के बादल तो जरूर रहेंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां अधिकतम पारा 26 डिग्री तक जाएगा। जबकि 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं, 69 प्रतिशत नमी देखने को मिलेगी। तेज हवा तेज गेंदबाजों को स्विंग में मदद कर सकती हैं।

वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े
कुल मैच : 24
पहले बल्लेबाजी करते 12 मैच जीते
पहले गेंदबाजी करते 12 मैच जीते
पहली पारी का औसत : 239
दूसरी पारी का औसत : 205
सर्वश्रेष्ठ टोटल : 438/4 दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत
न्यूनतम टोटल : 115/10 बांगलादेश बनाम भारत 

यह रिकॉर्ड बन सकते हैं


-विराट कोहली अगर शतक लगाने में कामयाब रहे तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 वनडे शतकों के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।
-रोहित शर्मा 56 रन बनाकर अपने वनडे करियर के 5 हजार रन पूरे कर सकते हैं।
-कुलदीप यादव एक विकेट लेकर वनडे में 100 विकेट पूरे करेंगे।

किस ने क्या कहा-
एश्टन टर्नर बोले- उपमहाद्वीप की पिचों पर भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिए डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ का तरीका अपनाना होगा।

विराट कोहली बोले- मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि तीनों लोकेश, रोहित और शिखर एक साथ क्यों नहीं खेल सकते हैं। मेरे हिसाब से तीनों को खेलते देखना दिलचस्प होगा। इससे हम मजबूत संयोजन भी ढूंढ सकते हैं। मैं निचले क्रम पर खेल सकता हूं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : टॉप बल्लेबाज 


3077 सचिन तेंदुलकर, भारत
2164 रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया
2037 रोहित शर्मा, भारत
1727 विराट कोहली, भारत
1660 महेंद्र सिंह धोनी, भारत

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : टॉप गेंदबाज


55 ब्रैट ली, ऑस्ट्रेलिया
45 कपिल देव, भारत
43 मिशेल जॉनसन, ऑस्ट्रेलिया
43 स्टीव वॉ, ऑस्ट्रेलिया
36 अजीत अगरकर, भारत

टीमें इस प्रकार हैं-
भारत :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।
आस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट्रिक कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकांब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।
समय : दोपहर डेढ़ बजे से।
 

Jasmeet