IND vs AUS : फॉर्म में लौटे केएल राहुल, 7 महीने बाद ठोका अर्धशतक

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 08:56 PM (IST)

जालन्धर : विशाखापत्तनम के दौरान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में पहले खेलते हुए भले ही भारतीय टीम महज 126 रन ही बना पाई। लेकिन इस पारी के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को भारतीय धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म में लौटते हुए खेली गई धमाकेदार पारी ने रोमांचित किया। केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के आगे  बेखौफ खेलते हुए 35 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। केएल राहुल का यह अर्धशतक 7 महीने के बाद आया है। इससे पहले जून 2018 में उन्होंने इंगलैंड के खिलाफ शतक लगाया था। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली फिफ्टी : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला पहली बार बोला है। इससे पहले तीन मैचों में वह 27 रन ही बना पाए थे। अब विशाखापत्तनम में बड़ी टीम के खिलाफ पचासा लगाने से यकीनन उनका आत्मविश्वास वापस आता नजर आएगा। 

केएल राहुल की पिछली 8 पारियां

6 विरुद्ध इंगलैंड, सोफिया गार्डन
19 विरुद्ध इंगलैंड, ब्रिस्टल
16 विरुद्ध वैस्टइंडीज, ईडन गार्डन
26* विरुद्ध वैस्टइंडीज, इकाना स्टेडियम
17 विरुद्ध वैस्टइंडीज, बंगलुरु
13 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन
14 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, सिडनी
50 विरुद्ध ऑस्ट्र्रेलिया, विशाखापत्तनम

केएल राहुल के नाम दर्ज है टी-20 में 2 शतक

केएल राहुल ने टी-20 इंटरनेशनल करियर में धमाकेदार शुरुआत की थी। शुरुआती 14 मैचों में ही उनके नाम पर 90 की औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया था। इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी लगाए थे। 

Jasmeet