IND vs AUS 4th Test Stumps : चार खिलाड़ियों के अर्धशतक, हेड शून्य पर आउट, ऑस्ट्रेलिया 311/6

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 12:50 PM (IST)

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत चौथे टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाते हुए पहले दिन की समाप्ति की। स्टंप्स तक स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर पैट कमिंस (8) के साथ क्रीज पर मौजूद रहे। 

उस्मान ख्वाजा (57), सैम कॉन्स्टास (60) और मार्नस लाबुशाने (72) की अर्धशतकीय पारियों के बाद स्मिथ ने भी अर्धशतक लगा दिया है। वहीं इस बार ट्रेविस हेड को भारतीय गेंदबाजों ने अपना प्रदर्शन शुरू करने से पहले ही आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी उस्मान ख्वाजा और सैम कॉन्स्टास की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 89रनों की साझेदारी की। 20वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने सैम कॉन्स्टास को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कॉन्स्टास ने 65 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए पदार्पण टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक बनाते हुए (60)रनों की पारी खेली। 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मार्नसन लाबुशेन ने उस्मान ख्वाज के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। 45वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (57)रन बनाए। इसके बाद मार्नसन लाबुशेन (145 गेंदों पर 72 रन और 7 चौके) सुंदर की गेंद पर कोहली के हाथों कैच आउट हुए। भारत के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाले ट्रेविड हेड क्रीज पर पैर जमाने से पहली ही 7 गेंदों पर बिना खाता खोले बुमराह के हाथों बोल्ड हो गए। मार्श 4 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने जबकि आकाशदीप ने एलेक्स केरी को 31 रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवाया। 

प्लेइंग 11 

ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News