IND vs AUS : एलेक्स कैरी बोले - मुझे भारतीय तेज गेंदबाजों की इस कला से लगता है डर

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 01:48 PM (IST)

अलूर: भारतीय स्पिनरों पर फोकस करके अभ्यास में जुटी आस्ट्रेलियाई टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने याद दिलाया है कि भारतीय तेज गेंदबाज भी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में रिवर्स स्विंग से खतरनाक साबित हो सकते हैं। आस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया है । इसकी बजाय सिडनी में स्पिनरों की मददगार पिच पर एसजी गेंदों से अभ्यास किया। 

कैरी ने यहां चार दिवसीय अभ्यास शिविर से इतर पत्रकारों से कहा ,‘‘ पाकिस्तान दौरे से पहले स्पिनरों को लेकर काफी फोकस था, लेकिन मुझे रिवर्स स्विंग काफी कठिन लगी ।'' उन्होंने 2018 में बेंगलुरू में अभ्यास मैच की याद दिलाई जब मोहम्मद सिराज ने 11 विकेट लिए थे ।

 उन्होंने कहा ,‘‘ मैने 2018 में भारत ए के खिलाफ आस्ट्रेलिया ए के लिए चार दिवसीय अभ्यास मैच खेला था । उस समय स्पिन को लेकर काफी बात हो रही थी, लेकिन हम यह भूल गए कि दोनों टीमों के तेज गेंदबाज भी रिवर्स स्विंग से कितने खतरनाक हो सकते हैं ।'' 

कैरी ने पिछले साल जुलाई में श्रीलंका में ड्रॉ रही टेस्ट श्रृंखला का भी जिक्र किया । उन्होंने कहा ,‘‘ हम दो टेस्ट के लिए गए थे और वहां की विकेट भी अलग थी । इसलिए खुले दिमाग से जाना होगा कि सामना किससे होगा । वह कैसा टीम संयोजन लेकर उतरते हैं ।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News