बाॅक्सिंग डे टेस्ट को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह, बढ़ाई गई स्टेडियम में मैच देखने वालों की संख्या

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 11:55 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बाॅक्सिंग डे टेस्ट को लेकर दर्शकों में काफी जोश है जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टेडियम में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ा दी है। जहां पहले एक दिन में 25 हजार लोग मैच देखने जा सकते थे अब ये संख्या 30 हजार कर दी गई है। 

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 17 दिसम्बर को होगी। पहला मैच डे नाइट टेस्ट होगा जबकि दूसरा मैच बाॅक्सिग डे टेस्ट होगा जो 26 दिसम्बर से मेलबर्न में खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, विक्टोरियन्स के लिए ये चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है और हम बहुत उत्साहित हैं कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इतने सारे प्रशंसकों का स्वागत करेंगे। 

पहले टेस्ट में स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शक ही मैच देख सकेंगे। वहीं चौथे मैच में स्टेडियम 75 प्रतिशत तक भरा रहेगा। गौर हो कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा चुकी है। जहां वनडे सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा रहा वहीं टी20 सीरीज में भारत को जीत मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News