रोहित शर्मा का वनडे में 29वां शतक, जयसूर्या को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 07:54 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चला। रोहित ने तीसरे और निर्णायक मैच में शतक लगाकर श्रीलंका के दिग्गज प्लेयर सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जयसूर्या ने वनडे करियर में 28 शतक लगाए थे। रोहित ने बेंगलुरु वनडे में की जोश हेजलवुड की गेंद पर 1 रन लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपना रिकॉर्ड मजबूत कर लिया है। देखें रोहित द्वारा खेली गई एक पारी से बने रिकॉर्ड

वनडे में सबसे ज्यादा शतक


49 सचिन तेंदुलकर
43 विराट कोहली
30 रिकी पोंटिंग 
29 रोहित शर्मा
28 सनथ जयसूर्या

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक वनडे में

9 सचिन तेंदुलकर
9 विराट कोहली
8 रोहित शर्मा

बेंगलुरु में रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया

209 (158) 2013
65 (55) 2017
100 (110) * 2020 (मैच जारी)

सबसे कम पारियों में 9 हजार रन


- 194 विराट कोहली
- 208 एबी डिविलियर्स
- 217 रोहित शर्मा
- 228 सौरव गांगुली
- 235 सचिन तेंदुलकर
- 239 ब्रायन लारा

रोहित शर्मा विभिन्न टीमों के खिलाफ

ऑस्ट्रेलिया : 39 मैच, 2089 रन, 7 शतक, 8 अर्धशतक
बांग्लादेश : 13 मैच, 660 रन, 3 शतक, 2 अर्धशतक
इंग्लैंड : 13 मैच, 454 रन, शतक 2, अर्धशतक 2
न्यूजीलैंड : 24 मैच, 703 रन, 1 शतक 4 अर्धशतक
पाकिस्तान : 16 मैच, 720 रन, दो शतक 6 अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका : 25 मैच, 766 रन, 1 शतक, 4 अर्धशतक
श्रीलंका : 46 मैच, 1665 रन, 6 शतक, 5 अर्धशतक
वेस्टइंडीज : 33 मैच, 1523 रन, 3 शतक, 11 अर्धशतक
जिम्बाब्वे : 7 मैच, 242 रन, एक शतक, एक अर्धशतक
अफगानिस्तान : 2 मैच, 19 रन
यूएई : 1 मैच, 57 रन
हांगकांग : 2 मैच, 34 रन
आयरलैंड : 2 मैच, 64 रन
ओवरऑल : 223 मैच, 8996 रन, औस्त 48.88, स्ट्राइक रेट 88.88
(भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे शामिल नहीं)
 

Jasmeet