IND vs AUS : भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का 11वां शतक, बन गए नंबर वन, देखें टॉप 5

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 11:08 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे सफल शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के खिलाफ अपने 11वां शतक लगाया। स्मिथ ने इस रिकॉर्ड के मामले में इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम भारत के खिलाफ 10 शतक हैं। स्मिथ के 11 शतक सिर्फ 43 पारियों में आए हैं, जबकि रूट को अपने शतक तक पहुंचने के लिए 55 पारियां लगीं। स्मिथ ने 113 टेस्ट मैचों में 56.85 के असाधारण औसत के साथ 9,949 रन बनाए हैं, जिसमें 34 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं। जैसे-जैसे वह 10,000 रन के आंकड़े के करीब पहुंच रहे हैं।

 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 197 गेंदों में तीन छक्कों और 13 चौकों की मदद से शानदार 140 रन बनाए, जिससे मेजबान टीम 450 रन के पार पहुंच गई। ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट में 101 रन की शानदार पारी के बाद यह स्मिथ का श्रृंखला का दूसरा शतक है, जो जून 2023 के बाद से 25 पारियों में उनका पहला शतक था। स्मिथ के नाम अब 34 शतक हो गए हैं। रिकी पोंटिंग के 41 शतक के बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई के लिए यह दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। वह सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, यूनिस खान और महेला जयवर्धने सहित खिलाड़ियों के एक विशिष्ट समूह में शामिल हो गए हैं, जिनमें से सभी के पास 34 शतक भी हैं। टेस्ट शतक में सचिन तेंदुलकर 51 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं।

 

 

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
43 पारियों में 11: स्टीवन स्मिथ
55 पारियों में 10: जो रूट
30 पारियों में 8: गैरी सोबर्स
41 पारियों में 8: विव रिचर्ड्स
51 पारियों में 8: रिकी पोंटिंग

 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 474 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कॉन्स्टास ने 60, उसमान ख्वाजा ने 57, लबुछेन ने 72, स्टीव स्मिथ ने 197 गेंदों पर 140 तो कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन बनाए। भारत के लिए बुमराह ने 99 रन देकर 4, आकाश दीप ने 94 रन देकर 2, रविंद्र जडेजा ने 78 रन देकर 3 विकेट लीं। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। भारत के लिए जयसवाल ने 118 गेंदों पर 82, केएल राहुल ने 24, विराट कोहली ने 36 रनों का योगदान दिया। क्रीज पर ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा बने हुए हैं।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News