सूर्यकुमार यादव लगातार 3 बार जीरो पर आउट, बना बैठे एक शर्मनाक रिकाॅर्ड
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 09:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में सूर्यकुमार एक बार फिर डक का शिकार हो गए हैं। 29वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली (54) को स्पिनर एश्टन एगर ने शिकार बनाया। फिर जैसे ही मैदान पर सूर्यकुमार आए तो पहली गेंद का सामना करते ही बोल्ड हो गए।
बना बैठे एक शर्मनाक रिकाॅर्ड
वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत की ओर से ऐसा अभी तक छठी बार हुआ। सूर्यकुमार इस मैच से पहले हुए दो मैचों में भी बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हुए थे। तब दोनों अवसरों पर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आउट किया। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव वनडे में लगातार तीन मैचों में जीरो आउट होने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। यह एक ऐसा रिकाॅर्ड है, जिसे कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा। साथ ही सूर्यकुमार इस सीरीज में बैटिंग मिलने के बाद भी खाता नहीं खोलने वाले भारतीय बल्लेबाज भी रहे।
वनडे में लगातार तीन बार डक का शिकार हुए भारतीय बल्लेबाज-
सचिन तेंदुलकर (1994)
अनिल कुंबले (1996)
जहीर खान (2003-04)
ईशांत शर्मा (2010-11)
जसप्रीत बुमराह (2017-2019)
सूर्यकुमार यादव (2023)
सूर्यकुमार अभी तक 23 वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन 24.06 की औसत से 433 रन ही बना पाए हैं, जिसमें सिर्फ 2 अर्धशतक हैं। वो टी20 में 3 शतक लगा चुके हैं, लेकिन वनडे में एक भी नहीं आया है। सूर्यकुमार को बीसीसीआई द्वारा वनडे में लगातार माैके दिए जा रहे हैं। उन्हें श्रेयस अय्यर का कंपीटटर माना जाता है, लेकिन जो सूर्यकुमार का प्रदर्शन अभी तक रहा उसमें अय्यर आगे निकलते दिख रहे हैं। सूर्यकुमार की पिछली 11 वनडे पारियों पर नजर डालें तो सिर्फ 110 रन ही आए हैं, जिसमें एक भी शतक नहीं आया है।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सूर्यकुमार की आखिरी 11 वनडे पारियां-
9 रन बनाम विंडीज
8 रन बनाम विंडीज
4 रन बनाम न्यूजीलैंड
34* बनाम न्यूजीलैंड
6 रन बनाम न्यूजीलैंड
4 रन बनाम श्रीलंका
31 रन बनाम न्यूजीलैंड
14 रन बनाम न्यूजीलैंड
0 रन बनाम आस्ट्रेलिया
0 रन बनाम आस्ट्रेलिया
0 रन बनाम आस्ट्रेलिया
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

असम राइफल्स ने दार्जिलिंग में पूर्व सैनिकों के लिए विशाल रैली का आयोजन किया

केवल भारत के लोगों से नौकरी के लिए आवेदन मांगने पर न्यू जर्सी की कंपनी पर जुर्माना

कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन का नाम बदलकर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनलन हुआ

Third Bada Mangal: पूजा के इन 5 उपायों से हर दु:ख हर लेंगे श्री हनुमान