IND vs AUS: "ये आपका स्टैंडर्ड नहीं है", गावस्कर ने जडेजा को लगाई फटकार, ये है पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 08:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच के दौरान जब रविंद्र जडेजा की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने कैच छोड़ा तो फैंस का जडेजा का भयंकर गुस्सा देखने को मिला। भारतीय टीम 85 रनों पर ही 3 विकेट झटका चुकी थी और इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की चौथी विकेट के प्रयास में जडेजा गेंदबाजी करने के लिए आए। उनके सामने डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे और सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के इसी धाकड़ बल्लेबाज का कैच छोड़ा, जिस पर जडेजा का गुस्सा देखने को मिला। जडेजा के इस रिएक्शन पर अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनिल गावस्कर ने उन्हें फटकार लगाई है और जडेजा को कहा है कि यह उनका स्टैंडर्ड नहीं है।

जडेजा के इस रिएक्शन पर सुनिल गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, "सिराज के साथ हमने पिछले 2-3 वर्षों में जो देखा है, उन्होंने अभी भी उस प्रवृत्ति को विकसित नहीं किया है। सिराज कैच के लिए थोड़ी देर से गए। यह एक कठिन कैच था और कोई गलती की गुंजाइश नहीं थी, लेकिन उन्होंने देर से शुरुआत की और इसलिए उन्हें डाइव लगानी पड़ी। कोई आश्चर्य नहीं। लेकिन फिर जडेजा, यह आपके मानक नहीं हो सकते। आपके मानक आसमान से ऊंचे हैं।"

कैच छोड़ने पर जडेजा का  रिएक्शन

 

pic.twitter.com/DxJmqKNHD1

— Main Dheet Hoon (@MainDheetHoon69) March 22, 2023

गौरतलब है कि भारतीय गेंदबाजी के दौरान 21वां ओवर रविंद्र जडेजा डालने आए और उनकी ओवर की पहली गेंद पर ही वॉर्नर ने स्वीप शॉट खेला। हालांकि, गेंद वॉर्नर के बल्ले पर सही से नहीं आई और बल्ले का टॉप ऐज लेते हुए डीप बैक स्क्वेयर की ओर उड़ती हुई गई। उस जगह सिराज फिल्डिंग कर रहे थे और उन्होंने कैच पकड़ने के लिए दौड़ लगाई, लेकिन वह गेंद से थोड़ा सा दूर रह गए। कैच को ड्रॉप होता देख जडेजा आग बबूला हो गए और जोर से चिल्लाकर कुछ कहते हुए नजर आए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News

Recommended News