IND vs AUS, WTC Final : सुनील गावस्कर ने महा मुकाबले से पहले चुनी भारतीय प्लेइंग 11
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 04:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल की तैयारी शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया और भारत 7 जून बुधवार को लंदन में द ओवल में भिड़ेंगे और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पिछले संस्करण से अधूरी ट्रॉफी को जीतना चाहेगी। इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान और खेल के दिग्गज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर अपनी राय साझा की है।
गावस्कर ने एक शो पर बोलते हुए कहा, 'मैं बल्लेबाजी के बारे में बात करूंगा और पहले-दूसरे स्थान नम्बर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल होंगे। नंबर 3 (चेतेश्वर) पुजारा हैं, नंबर 4 (विराट) कोहली हैं, नंबर 5 अजिंक्य रहाणे हैं। नंबर 6 वह जगह है जहां थोड़ी सी चिंता है। मुझे लगता है कि नंबर 6 या तो (श्रीकर) भारत या ईशान किशन होगा। वे भरत के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अब तक ये सभी मैच खेले हैं। तो शायद छह बजे भरत के साथ रहूंगा।
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद से भारत विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका के लिए सही व्यक्ति को पाने की फिराक में है। गावस्कर ने कहा, 'नहीं, 7 (रवींद्र) जडेजा होंगे। यदि यह एक उज्ज्वल दिन और भविष्यवाणी है, तो मुझे लगता है कि आप जडेजा और (रविचंद्रन) अश्विन को नंबर 7 और नंबर 8 पर देख सकते हैं। नंबर 9, 10 और 11 में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शायद शार्दुल ठाकुर होंगे।'
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के लिए सुनील गावस्कर की संभावित भारतीय प्लेइंग 11 :
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Pitru Paksha 2023 | इस दिन से हो रही है पितृपक्ष की शुरुआत, जानें तर्पण विधि

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव