6 साल बाद Virat Kohli ने की इंटरनेशनल मैच में गेंदबाजी, पांड्या के जख्मी होने पर संभाली गेंद

punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 03:35 PM (IST)

खेल डैस्क : पुणे के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) के तहत खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के जख्मी होने के बाद भारतीय स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने गेंद थामी। हार्दिक जब चोटिल हुए तब तक वह अपनी पारी के 3 ही गेंद फेंक पाए थे। कोहली ने इसके बाद इस ओवर को पूरा किया। क्रिकेट दर्शकों को अक्सर विश्व कप के दौरान ही कोहली की गेंदबाजी देखने को मिलती है। 

 

विराट कोहली विश्व कप मैच में गेंदबाजी करते हुए

0/6 (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद, 2011 क्वार्टनर फाइनल मुकाबला
0/6 (1) बनाम एसएल, मुंबई डब्ल्यूएस, 2011 फाइनल मुकाबला
0/7 (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2015 सेमीफाइनल मुकाबला
विश्व कप के बाद विराट ने 2017 में आरपीएस, कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में गेंदबाजी की थी। विराट के नाम वनडे और टी20 में 4-4 विकेट दर्ज हैं। वह आईपीएल के 237 मुकाबलों में भी 4 विकेट ले चुके हैं। 

 

 

बहरहाल, कोहली ने मैच के दौरान केवल 3 गेंदें ही फेंकी जिसपर उन्होंने 2 रन दिए। बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने पुणे के मैदान पर टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी थी। बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी रही क्योंकि तंजीद हसन और लिटन दास ने शुरूआती ओवर रक्षात्मक तरीके से खेलने के बाद फिर जोरदार शॉट लगाए। तंजीद इस दौरान फॉर्म में नजर आए। उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर पगबाधा आऊट होने से पहले 43 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश : लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

Content Writer

Jasmeet