IND vs BAN : जसप्रीत बुमराह के 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे, बने छठे भारतीय तेज गेंदबाज
punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 05:28 PM (IST)
खेल डैस्क : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेला जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 400 विकेट पूरे करने वाले केवल 10वें भारतीय गेंदबाज और देश के छठे तेज गेंदबाज बन गए। उन्होंने 400वां विकेट बांग्लादेश के हसन महमूद को आऊट कर हासिल किया। बुमराह ने पहली पारी में 50 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने शादमान, मुशफिकुर रहीम, हसन महमूद और तस्कीन अहमद को पवेलियन की राह दिखाई।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह
162 टेस्ट विकेट, 149 वनडे विकेट और 89 टी20ई विकेट
बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी 227वीं पारी में 400वां विकेट हासिल किया। ऐसा कर वह कपिल देव, जहीर खान, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की नवीनतम लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
Boom Boom Bumrah 🎇
— BCCI (@BCCI) September 20, 2024
Cleans up Shadman Islam with a peach of a delivery.
Live - https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/RYi9AX30eA
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
अनिल कुंबले - 499 पारियों में 953 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 369 पारियों में 744 विकेट
हरभजन सिंह - 442 पारियों में 707 विकेट
कपिल देव - 448 पारियों में 687 विकेट
जहीर खान - 373 पारियों में 597 विकेट
रवीन्द्र जड़ेजा - 397 पारियों में 570 विकेट
जवागल श्रीनाथ - 348 पारियों में 551 विकेट
मोहम्मद शमी - 188 मैचों में 448 विकेट
ईशांत शर्मा - 280 पारियों में 434 विकेट
जसप्रीत बुमराह - 227 पारियों में 400* विकेट
बता दें कि बुमराह ने साल 2018 में टेस्ट डैब्यू किया था। वह तीनों फार्मेट में चैंपियन गेंदबाज हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में एंट्री के बाद से ही टीम इंडिया में उनके राह खुले। बुमराह भारत के लिए टेस्ट फार्मेट में हैट्रिक भी ले चुके हैं।
बहरहाल, मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में जायसवाल के 56, रविंद्र जडेजा के 124 गेंदों पर 86 तो अश्विन के 133
गेंदों पर 113 रनों की बदौलत 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पारी 149 रन पर ही सिमट गई। शाकिब ने सर्वाधिक 32 तो मेहदी हसन मिराज ने 27 रन बनाए। बुमराह को 4 तो सिराज, आकाश दीप और जडेजा को 2-2 विकेट मिले। दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 33 तो पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। भारत के पास 308 रन की लीड है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज