IND vs BAN : टेबल पर बल्ला टिकाकर ऋषभ पंत ने जोड़े हाथ, लगाया शतक, Video हो रही वायरल
punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 03:59 PM (IST)
खेल डैस्क : चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेल शुरू होने से पहले बल्ले के सामने हाथ जोड़ते हुए दिखे। शनिवार को बल्लेबाजी के लिए आने से पहले पंत को पवेलियन के बाहर ऐसा करते हुए देखा गया। पंत जैसे ही पवेलियन से बाहर आए उन्होंने बाहर पड़े एक टेबल पर अपना हेल्मेट, ग्लव्स और बल्ला टिकाया और उसके सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए। इसके बाद वह बैठकर अपने शूज ठीक करते नजर आए। पंत की यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। देखें वीडियो-
Rishabh Pant doing Puja of his bat before going to batting 😭🤞🏻pic.twitter.com/gOXL01PR9i
— 𝓱 ¹⁷ 🇮🇳 (@twitfrenzy_) September 21, 2024
पंत ने शतक से बनाए कई रिकॉर्ड
2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डैब्यू करने वाले पंत का यह छठा शतक रहा। उन्होंने इतने कम वक्त में ही धोनी के टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। पंत और धोनी के नाम अब 6-6 टेस्ट शतक दर्ज हो गए हैं। यही नहीं, टेस्ट में भारतीय विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक 90+ रन बनाने के मामले में पंत (12) ने धोनी (11) को पछाड़ दिया। इसी के साथ पंत के 34 टेस्ट में ही 59 छक्के हो गए हैं। ऐसा कर उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा। गांगली ने 113 टेस्ट खेलने के बाद 57 छक्के लगाए थे।
WELCOME BACK TO TEST CRICKET, RISHABH PANT! 🙌🏻💯#RishabhPant #INDvBAN #IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/C4gJuv29Y1
— JioCinema (@JioCinema) September 21, 2024
मैच का हाल : 515 रन का पीछा कर रही बांग्लादेश
भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 515 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 4 विकेट गंवाकर 146 रन बना लिए हैं। चाय के समय शादमैन इस्लाम 21 और जाकिर हसन 32 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन पर घोषित करके बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया। अपने कल के स्कोर 3 विकेट पर 81 रन से आगे खेलने वाली भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत ने 109 और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज