IND vs BAN : टीम इंडिया ने किया ऐसा कमाल, लोग भूल जाएंगे ऑस्ट्रेलिया-पाक मैच की वो याद

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 07:06 PM (IST)

खेल डैस्क : कानुपर टेस्ट में अब भारतीय टीम ने रनों की बारिश कर दी है। बांग्लादेश को 233 रन पर रोकने के बाद भारतीय टीम ने महज 34.4 ओवरों में ही 285/9 रन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। भारत की इस दौरान रन रेट 8.22 रही। जिसने 7 साल पहले कि ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच की याद ताजा कर दी। साल 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाक के खिलाफ 7.53 की रन रेट से रन बनाए थे। लेकिन अब टीम इंडिया इस रिकॉर्ड में आगे हो गई है। 

 

IND vs BAN, Team India, Australia vs Pakistan, Rohit shrama, Jaiswal, Virat Kohli, टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, रोहित शर्मा, जयसवाल, विराट कोहली

 

टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक रन रेट (200+ रन)
8.22 भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर 2024 (34.4 ओवर में 285/9 विकेट)
7.53 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिडनी 2017 (32 में 241/2 दिन)
7.36 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी 2022 (35.5 में 264/7 दिन)
6.80 द. अफ्रीका बनाम जिमबाब्वे, केप टाउन 2005 (50 में 340/3 डिक्लेयर)

 
सबसे तेज 50 रन 
भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट में अपने पहले 50 रन मात्र 3 ओवर में ही पूरे कर लिए। यह टेस्ट में सबसे तेज 50 रन का रिकॉर्ड है। इससे पहले इंग्लैंड ने विंडीज के खिलाफ इसी साल 4.2 ओवर यानी 26 गेंद पर ही 50 रन पूरे कर लिए थे। यानी भारत ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 18 गेंदें खेलकर ही अपने नाम कर लिया।


सबसे तेज 100 रन 
भारतीय टीम ने ही साल 2023 में वेस्टइंडीज टीम के लिए 12.2 ओवर में 100 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया था। जिसे कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने फिर से तोड़ दिया। कानुपर में भारत ने सिर्फ 10.1 ओवर में 100 रन बना लिए। अब भारत टेस्ट टीम में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम बन गई है।

 

 


सबसे तेज 200 रन
भारतीय टीम ने 24.4 ओवर में 200 रन पूरे किए। इससे 2017 में सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच को पीछे छोड़ दिया। उक्त मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए महज 28.1 ओवरों में 200 रन पूरे कर लिए थे। अब भारत इस रेस में आगे निकल गया है।


सबसे तेज 250 रन
भारतीय टीम ने 30.4 ओवर में ही 250 रन पूरे कर लिए। इससे साल 2022 में रावलपिंडी के मैदान पर इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के मैच में बना रिकॉर्ड टूटा गया। उक्त मैच में इंग्लैंड ने 33.6 ओवरों में ही 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। अब भारत ने यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। 

 

 

ऐसे चल रहा मुकाबला
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 107 रन ही बनाए थे कि बारिश के कारण अढ़ाई दिन खेल नहीं हो सका। चौथे दिन बांग्लादेश जब खेलने उतरी तो उन्हें मोमिनुल हक का सहयोग मिला। मोमिनुल ने शतक लगाकर अपनी टीम को 233 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शादमान ने 24, शान्तो ने 31 रन बनाए। भारत के लिए बुमराह ने 3 विकेट लिए। टीम इंडिया ने पहली पारी में तेज शुरूआत की। जायसवाल ने 51 गेंदों पर 72, रोहित ने 11 गेंदों पर 23, शुभमन ने 39, कोहली ने 35 गेंदों पर 49, केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 68 रन बनाकर स्कोर 285 तक पहुंचा दिया। दूसरी पारी में खेलने उतरी बांग्लादेश ने स्टंप तक 11 ओवर में दो विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं। अश्विन ने दोनों विकेट चटकाए हैं।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश :
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।
भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News