IND vs BAN : बॉल निकालने के लिए स्टेज के नीचे घुस गए विराट कोहली, वीडियो
punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 12:18 AM (IST)
खेल डैस्क : स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर अपनी अदाओं के कारण चर्चा में रहे हैं। एंटीगुआ के मैदान पर जब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 का अहम मुकाबला खेल रही थी तब भी विराट चर्चा में रहे। हुआ यूं कि कोहली बाऊंड्री रोप पर फील्डिंग कर रहे थे। 18वें ओवर में रियाद महमुदुल्लाह ने एक जोरदार छक्का लगाया जो मैदान के बाहर चला गया। गेंद बाऊंड्री रोप से बाहर बनी एक छोटी सी स्टेज के नीचे चली गई। क्योंकि वहां कोई बॉल ब्वॉय नहीं था ऐसे में विराट खुद ही गेंद लेने के लिए निकले। गेंद स्टेज के नीचे थे ऐसे में विराट झुके और अंदर घुसते हुए गेंद निकाल लाए। विराट की यह अदा क्रिकेट फैंस को बेहद पसंद आई। घटनाक्रम की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस ने इसपर जमकर प्यार बरसाया।
i laughed so hard🤣😂❤️❤️❤️ pic.twitter.com/HoKMorYWLM
— Jeevikaaaaa (@viratdiaries_) June 22, 2024
कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए और इसी के साथ विश्व कप इतिहास में 3 हजार रन बनाने वाले पहले प्लेयर भी बन गए। कोहली ने टी20 और वनडे विश्व कप मिलाकर अब तक 3002 रन बना लिए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा (2637 रन) का नाम है। तीसरे नंबर पर डेविड वार्नर (2502 रन) बने हुए हैं। सचिन तेंदुलकर 2278 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं तो कुमार संगकारा 2193 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐚𝐠𝐢𝐜𝐚𝐥 𝐰𝐫𝐢𝐬𝐭𝐬 💥#KingKohli has laid the foundation for #TeamIndia in the 𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝐓𝐡𝐫𝐢𝐥𝐥𝐞𝐫!
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 22, 2024
𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 👉 #INDvBAN | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar (only available in India) pic.twitter.com/wlnTG85yNb
ऐसा रहा मुकाबला
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तो ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या के 50, विराट के 37, ऋषभ पंत के 36, शिवम दुबे के 34 रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 8 विकेट गंवाकर 146 रन बनाने में ही सफल रही और 50 रनों से मुकाबला गंवा दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3, बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान