IND vs BAN : विश्व कप में विराट कोहली बना चुके 3000 रन, पहले क्रिकेटर, देखें टॉप 5

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 08:56 AM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एंटीगुआ में टी20 विश्व कप 2024 के सुपर आठ मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन बनाने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में खराब प्रदर्शन के कारण निंदा झेल रहे कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 28 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेली। कोहली अब टी20 और वनडे विश्व कप के इतिहास में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मैच से पहले विराट को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 35 रनों की जरूरत थी। देखें आंकड़े-

 

टी20 और वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रन
1. विराट कोहली : 3002 रन
2. रोहित शर्मा: 2637 रन
3. डेविड वार्नर: 2502 रन
4. सचिन तेंदुलकर: 2278 रन 
5. कुमार संगकारा: 2193 रन

 

 

बांग्लादेश से मुकाबले से पहले भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी विराट के बल्ले से रन न निकलते देख परेशान दिखे थे। उन्होंने मैच से पहले कहा था कि मैं खुश नहीं हूं। अगर वह आगे बढ़ता है और अधिक रन बनाता है तो मुझे अच्छा लगेगा। लेकिन हां, जब आपको कभी-कभी चुनौती मिलती है तो यह अच्छा होता है। 

 

IND vs BAN, Virat Kohli, Virat Kohli World cup Leading Scorer, T20 world cup 2024, Virat, भारत बनाम बांग्लादेश, विराट कोहली, विराट कोहली विश्व कप अग्रणी स्कोरर, टी20 विश्व कप 2024, विराट

 

ऐसा रहा मुकाबला
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तो ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या के 50, विराट के 37, ऋषभ पंत के 36, शिवम दुबे के 34 रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 8 विकेट गंवाकर 146 रन बनाने में ही सफल रही और 50 रनों से मुकाबला गंवा दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3, बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News