IND vs BAN : हैदराबद टी20 133 रन से जीता भारत, सीरीज क्लीन स्विप
punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 10:52 PM (IST)
खेल डैस्क : हैदराबाद के मैदान पर भारतीय टीम ने तीसरे टी20 में बांग्लादेश को रिकॉर्ड 133 रन से हराकर क्लीन स्विप कर दिया है। रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए संजू सैमसन के 111 तो सूर्यकुमार यादव के 75 रनों की बदौलत 297 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना पाई। हैदराबाद के इस मैदान पर इस साल सनराइजर्स हैदराबाद भी रिकार्ड 277 रन बनाए थे। कुछ वैसे ही खेलते हुए टीम इंडिया शनिवार को सभी रिकार्ड तोड़ गई। टेस्ट खेलने वाली टीमों की बात की जाए तो भारत ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान सक्रिय दिखेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार को ही बेंगलुरु पहुंच जाएंगे।
A memorable evening ✨
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
Sanju Samson smashed the second fastest T20I century for #TeamIndia, off just 40 deliveries 👏👏
Live - https://t.co/ldfcwtHGSC#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UC7Iy1j6yY
भारत : 297-6 (20 ओवर)
- टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा आज मौका भुना नहीं पाए। तीसरे ही ओवर में वह महज 4 रन बनाकर तंजीम हसन का शिकार हो गए। हालांकि इसके बाद संजू सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर ताबड़तोड़ शॉट लगाए। सूर्यकुमार पिछले मुकाबले में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन हैदराबाद टी20 में उन्होंने एक बार फिर से सुपला शॉट लगाया।
- संजू इस दौरान पूरे रंग में दिखे। उन्होंने बांग्लादेश के प्रत्येक गेंदबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। उन्होंने 40 गेंदों पर शतक लगाया जो कि भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 इंटरनेशनल में लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक रहा। सैमसन ने मुस्तिफजुर की गेंद पर आऊट होने से पहले 46 गेंदों पर 11 चौके और 9 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए।
- सैमसन के कारण ही भारत ने 14 ओवर में ही 200 रन का आंकड़ा छू लिया जोकि एक रिकॉर्ड है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस दौरान सैमसन के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आए। 15वें ओवर में आऊट होने से पहले सूर्यकुमार ने 35 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन बना दिए।
- रियान पराग ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर स्टेडियम के चारों तरफ शॉट लगाए। 19वें ओवर में छक्का लगाने के चक्कर में रियान आऊट हो गए। उन्होंने 13 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने भी 18 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए और टीम इंडिया का स्कोर 297 तक पहुंचा दिया। रिंकू सिंह ने 8 रन बनाए।
बांग्लादेश : 164-7 (20 ओवर)
- बांग्लादेश को पहली ही गेंद पर झटका लगा जब भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव ने परवेज हुसैन को रियान पराग के हाथों आऊट करवा दिया। चौथे ओवर में तंजीद भी 12 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आऊट हो गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके लगाए।
- बांग्लादेश को लिटन दास का सहयोग मिला। जिन्होंने नितीश राणा के एक ओवर में 5 चौके लगाकर दस्तक दी। विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन ने इसके बाद भी तेजतर्रार बल्लेबाज जारी रखी। बांग्लादेश का तीसरा विकेट कप्तान शान्तो के रूप में गिरा जिन्होंने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए।
- लिटन दास ने कप्तान शान्तो के आऊट होते ही तेजतर्रार बल्लेबाजी की और टीम को 100 का स्कोर टपाया। वह 12वें ओवर में रवि बिश्नोई का शिकार हुए। उन्होंने 24 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। बिश्नोई ने इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। उन्होंने इसके लिए 33 टी20 मुकाबले लिए। महमूदुल्लाह केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यह मैच में मयंक यादव की दूसरी विकेट रही।
- बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन तैहीद ने बनाए। उन्होंने 42 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए लेकिन टीम को 164 रन से आगे नहीं ले जा पाए। भारत के लिए सफल गेंदबाज रवि बिश्नोई रहे जिन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम इससे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम से क्लीन स्विप हो गई थी।
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎!
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
6,6,6,6,6: Rampaging Sanju Samson smashes fives sixes in an over! 💥
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank https://t.co/gBzJmdRB50
टी20 में भारत का सबसे ज्यादा टोटल
297/6 बनाम बांग्लादेश, 2024
260/5 बनाम श्रीलंका, 2017
224/4 बनाम विंडीज, 2016
240/3 बनाम विंडीज, 2019
237/3 बनाम साऊथ अफ्रीका, 2022
Sublime century, records broken and flurry of sixes 💥#TeamIndia were unstoppable in Hyderabad tonight 💙
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
Scorecard - https://t.co/ldfcwtHGSC#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cgW66Tohxy
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव
बांग्लादेश : परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब