IND vs BAN : तीसरे मैच में हार के बाद बोली हरमनप्रीत, वनडे श्रृंखला के लिए काफी सुधार की जरूरत

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 06:13 PM (IST)

मीरपुर : भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरूवार को यहां स्वीकार किया कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए टीम में काफी सुधार की जरूरत है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन टी20आई मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश से 4 विकेट से हार गई है। भारत ने 103 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे बांग्लादेश ने 10 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। हालांकि, भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। 

हरमनप्रीत ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश से मिली चार विकेट की हार के बाद 16 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला के बारे में कहा, ‘यह कम स्कोर वाला टूर्नामेंट रहेगा। हमें 300 रन के स्कोर की पारी देखने को नहीं मिलेगी। हमें स्ट्राइक रोटेट करनी होगी और ओवर के हिसाब से खेलना होगा। बतौर टीम काफी विभाग में सुधार की जरूरत है। देखते हैं कि कैसा रहता है।' 

बांग्लादेश से मिली हार के बारे में हरमनप्रीत ने कहा, ‘बांग्लादेश की टीम आज बड़ी सतर्क दिखी, विशेषकर वे जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रही थी। हमें काफी सीख लेने की जरूरत है, उन्होंने जिस तरह से एक एक रन जुटाये। उन्होंने हमें मौका नहीं दिया।' 

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इस विकेट पर आपको एक या दो रन पर निर्भर रहना होगा। हमारे बल्लेबाजी क्रम के चरमराने से, हम छह रन प्रति ओवर भी नहीं बना सके। हमारे लिये अंतिम पांच ओवर मैच का रूख बदलने वाले रहे जिसमें हम वैसा नहीं कर पाए जो हम चाहते थे क्योंकि हम दबाव में थे।' 

Content Writer

Sanjeev