IND vs BAN : वनडे में किसका पलड़ा है भारी, जानिए हेड टू हेड

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 09:36 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश पहुंच चुकी है। बांग्लादेश दौरे पर भारत को मेजबान टीम के साथ तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज में हिस्सा लेना है। वनडे सीरीच का पहला मैच 4 दिसंबर को ढाका में खेला जाना है। वहीं, न्यूजीलैंड दौरे से आराम से आराम लेने बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सारे सीनयर खिलाड़ी इस सीरीज में नजर आएंगे । लंबे समय के बाद बांग्लादेश का दौरा कर रही भारतीय टीम को मेजबान टीम कड़ी चुनौती देना चाहगी और ऐसे भारत चाहेगा कि वो भी कोई लापारवाही न बरते ।

भारत या बांग्लादेश, किसका पलड़ा है भारी?

भारत बनाम बांग्लादेश के वनडे में हेड टू हेड की बात करें तो भारतीय टीम बांग्लदेश से बहुत आगे है। भारत और बांग्लादेश के बीज 35 वनडे खेले गए है, जिनमें से भारत ने 30 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं बांग्लादेश केवल 5 मैच ही जीत पाया है। भारत आंकड़ों में बांग्लादेश से कहीं आगे है और इस सीरीज में भी भारत की कोशिश रहेगी कि इस आंकड़े को और भी मजबूत किया जाए।

गौरतलब है कि जब आखिरी बार भारत ने बांग्लादेश का दौरा किया था तो बांग्लादेश ने भारत को 2-1 से करारी शिकस्त दी थी। बांग्लादेश इस सीरीज में भी भारत के खिलाफ बड़ा उलटाफेर करना चाहेगी।

भारत का बांग्लादेश दौरा –  शेड्यूल

वनडे सीरीज

पहला वनडे – 4 दिसंबर 

दूसरा वनडे – 7 दिसंबर 

तीसरा वनडे – 10 दिसंबर

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट – 14 से 18 दिसंबर

दूसरा टेस्ट – 22 से 26 दिसंबर

बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन

बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा (फिटनेस के आधार पर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News