इंग्लैंड सीरीज से पहले मां काली मंदिर पहुंचे Team india कोच गौतम गंभीर, झुकाया शीश
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 10:14 PM (IST)
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच से करेगी। यह ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की पहली सीरीज होगी। सीरीज से पहले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर अपनी टीम की सफलता के लिए प्रार्थना करने के लिए कालीघाट स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर पहुंचे। गंभीर का कोलकाता शहर के साथ विशेष संबंध रहा है। उन्होंने क्रमशः 2014 और 2024 में अपने दो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए जीते थे। भारत के मुख्य कोच को पहले गेम की पूर्व संध्या पर पवित्र मंदिर में आशीर्वाद लेते और प्रार्थना करते देखा गया।
VIDEO | Team India head coach Gautam Gambhir (@GautamGambhir) offers prayers at Kalighat Temple, #Kolkata.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2025
India will play against England in the first match of the T20 series at Eden Gardens, Kolkata, tomorrow. Beginning with the Eden T20I, the two teams will fight it out in a… pic.twitter.com/frPanegCyJ
कोलकाता में कालीघाट काली मंदिर को भारत के 51 शक्तिपीठों में से सबसे पवित्र शक्तिपीठ माना जाता है, जहां कहा जाता है कि शिव के रुद्र तांडव के दौरान देवी सती के शरीर के विभिन्न हिस्से गिरे थे। कालीघाट उस स्थान का प्रतिनिधित्व करता है जहां शक्ति या सती के दाहिने पैर की उंगलियां गिरी थीं। अगले महीने शुरू होने वाली महत्वपूर्ण चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी से सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम को मजबूती मिलेगी। शमी ने आखिरी बार भारत के लिए नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में खेला था। उनकी एड़ी की चोट की सर्जरी हुई थी, जिसके कारण वह पिछले साल नवंबर तक एक्शन से बाहर हो गए थे, जब वह रणजी ट्रॉफी में अपने राज्य की ओर से बंगाल के लिए खेल रहे थे।
भारत और इंग्लैंड ने टी20 में 24 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने 13 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबले। भारत ने 2021 के बाद से दोनों टीमों के बीच पिछले 7 टी20 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 का सेमीफाइनल था जहां भारत ने यादगार जीत हासिल की थी। बहरहाल, सीरीज का पहला मैच कोलकाता में होगा इसके बाद चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में मैच होंगे। 6 फरवरी से नागपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होगी। जोकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तैयारियों को लेकर काफी अहम है।