IND vs ENG: नागपुर वनडे जीतने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान आया सामने
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 09:08 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_21_08_215065761rohitshramafinal.jpg)
खेल डैस्क : टी20 के बाद वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरूआत की है। नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम बहुत खुश हैं। हम सभी जानते थे कि हम लंबे समय के बाद यह प्रारूप खेल रहे हैं। मैंने शुरू से ही सोचा कि हमने उम्मीद के मुताबिक खेला। उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की वह शानदार था। हम बीच में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहते थे इसलिए अक्षर पटेल को प्रमोट किया। गिल और अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी की। कुछ भी विशिष्ट नहीं। कुल मिलाकर एक टीम के रूप में मैं बस यही चाहता हूं कि हम जितना संभव हो सके सही चीजें करते रहें।
यह भी पढ़ें :- IND vs ENG : रविंद्र जडेजा के नाम हुई 600 इंटरनेशनल विकेट, देखें टॉप 10 की यूनीक लिस्ट
यह भी पढ़ें :- IND vs ENG : हर्षित राणा ने बनाया यूनीक रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय
यह भी पढ़ें :- कोहली को ललकराने वाले Pat Cummins चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, विज्ञापन में बनाया था मजाक
अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट किए जाने पर कहा कि मुझे पहले से पता था कि बाएं-दाएं कॉम्बो के कारण मुझे प्रमोशन मिल सकता है। हमने पावरप्ले में स्पिन गेंदबाजी करने की कोशिश की लेकिन उस समय यह बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। हम सिर्फ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करना चाहते थे। पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ न कुछ था। मुझे लगा कि उन्होंने अपनी गति में अच्छा बदलाव किया और उन्हें टर्न मिला। अगर हमने भी ऐसा किया होता तो हमें और अधिक टर्न मिल सकता था। हम (गिल के साथ साझेदारी में) गणनात्मक हमले करने की कोशिश कर रहे थे।
A solid win in the bag for #TeamIndia! 💪 💪
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
They beat England by 4⃣ wickets in Nagpur & take 1-0 lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lJkHoih56n
मैच की बात करें तो पहले खेलने उतरी इंग्लैंड ने बेन डकेट और फिलिप सॉल्ट की बदौलत अच्छी शुरूआत की थी लेकिन हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लेकर इंग्लैंड को 235 रन तक रोक दिया। इस दौरान जोस बटलर और जैकब बेथेल ने भी अर्धशतक लगाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को खराब शुरूआत से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने उभारा। शुभमन शतक से चूक गए। जबकि श्रेयस और अक्षर पटेल ने अर्धशतक लगाए। अंत में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने बड़ी हिट लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड : फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी