शार्दुल ठाकुर बने लीडिंग विकेटटेकर, बोले- जीत मायने रखती है विकेट नहीं

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 11:18 PM (IST)

नई दिल्ली: इंगलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन शानदार रहा। शार्दुल ने पांचवें और निर्णायक मुकाबले में महत्वपूर्ण तीन विकेट निकाले और टीम इंडिया की झोली में सीरीज डाल दी। शार्दुल सीरीज में लीडिंग विकेटटेकर भी रहे। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने इस पर बात भी की। उन्होंने कहा- यहां होना बहुत अच्छा है, यह सबसे महत्वपूर्ण खेल था। हमें सिर्फ इंग्लैंड को हराना था। यह बहुत अच्छा लगता है क्योंकि कई बार विकेट मायने नहीं रखते, खेल अधिक मायने रखता है।

शार्दुल ने कहा कि टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ बेहतर हो गई है। जो भी टीम में आता है, अच्छा प्रदर्शन करता है। सीनियर्स युवाओं को सहज महसूस कराते हैं और ऐसा ही कोचिंग स्टाफ भी करता है। मुझे लगता है कि यह सब इरादे और कड़ी मेहनत के बारे में है। यदि आप अपनी क्षमताओं पर विश्वास करते हैं, तो विकेट अंतत: नीचे गिर जाएंगे। और आपको इसे वहां से लेने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि कोई मेरी जगह लेने वाला है। आप सिराज, सैनी को बाहर बैठे हुए देखते हैं, लेकिन हम एक-दूसरे के साथ विचार साझा करते हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफें-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News